फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) : निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने आज सी एण्ड डी वेस्ट को निगम क्षेत्र से उठाने तथा इसको प्रोसेस करने के लिये नियुक्त किये गये ठेकेदार के साथ एक बैठक की जिसमें ठेकेदार के अलावा निगम के अतिरिक्त आयुक्त, अधीक्षण अभियन्ता तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में महीनों से बन्द पड़े सी एण्ड डी वेस्ट प्लॉट को दुबारा शुरू करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा ठेकेदार को निर्देश दिये गये कि निगम क्षेत्र में विभन्न स्थानों पर पड़े वेस्ट को तुरन्त उठाने और प्रोसेस करने के कार्य को शीघ्र आरम्भ करे। बैठक में ठेकेदार ने भी आयुक्त श्रीनिवासन को आश्वासन दिया कि वह निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पड़े सी एण्ड डी वेस्ट को उठाने तथा प्लॉट को शीघ्र शुरू करेगा।
निगम आयुक्त ने आगे बताया कि निगम क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्र में पड़े सी एण्ड डी वेस्ट हट जाने से सफाई व्यवस्था में भी सुधार होगा।