गुरदासपुर : शिक्षा अधिकारियों की ओर से नैस की तैयारी संबंधी स्कूल प्रमुखों के साथ बैठक

0
495
गगन बावा, गुरदासपुर:
नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर जहां टीचर पूरी मेहनत कर रहे हैं, वहीं शिक्षा अधिकारियों की ओर से स्कूल प्रमुख और टीचर्स के साथ लगातार बैठकें कर अच्छी कारगुजारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज डीईओ एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा की ओर से ब्लॉक कलानौर, डेरा बाबा नानक 1, डेरा बाबा नानक 2,  फतेहगढ़ चूड़ियां और ध्यानपुर व डिप्टी डीईओ बलवीर सिंह की ओर से ब्लॉक दोरंगला के ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर, पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम, सेंटर मुख्य अध्यापकों और रिसर्च टीम की मीटिंग की गई।डीईओ शर्मा ने कहा कि पीजीआई सर्वे में पंजाब के शिक्षा विभाग ने जहां पूरे देश में पहला स्थान पाया है, वहीं नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए अध्यापक बच्चों पर फोकस करते हुए हर पक्ष से तैयारी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नैस संबंधी पूरी जानकारी एजुकेयर ऐप पर उपलब्ध है।नेशनल अचीवमेंट सर्वे शिक्षा अधिकारियों व अध्यापकों की ट्रेनिंग लगाई चुकी है और स्कूल स्तर पर टीचर योजनाबद्ध ढंग से तैयारी करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी संबंधी शिक्षा विभाग की ओर से हर हफ्ते पेपर भेजा जाता है ताकि बच्चे हर पक्ष से तैयारी कर सकें। इस दौरान डिप्टी डीईओ ने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में अध्यापकों की ओर से जो तैयारी करवाई जा रही है इसे और परिपक्व बनाने के लिए स्वयं मूल्यांकन भी जरूरी है। इसलिए हर स्कूल के हर बच्चे तक सकारात्मक पहुंच कर उसकी तैयारी कराई जाए ताकि कोई भी पीछे ना रहने पाए। इस मौके पर नीरज कुमार, सुरेश खन्ना, गगनदीप सिंह, लखविंदर सिंह, विकास शर्मा, निश्चिंत कुमार, लवप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, मनदीप सिंह, जंग बहादुर, शिखा, जीवन, गुरप्रीत सिंह, कमलदीप, निधि, बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।