करनाल, 1अप्रैल, इशिका ठाकुर :
राष्ट्रीय डेरी अनसंधान संस्थान करनाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय डेयरी मेला 8 -10 अप्रैल 2023 के संबंध में जिले के 40 पशु पालन, कृषि, मत्स्य पालन, मधु-मख्खी पालन, गन्ना उत्पादन, बागवानी से सम्बंधित प्रगतिशील किसानों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

यह मेला करनाल जिले सहित देश के सभी किसानों का है: डॉ धीर सिंह

इस बैठक मे लगभग 52 प्रतिभागियो ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ धीर सिंह ने की। ये सभी किसान राष्ट्रीय डेरी अनसंधान संस्थान करनाल के कृषि विज्ञान केंद्र, डेरी विस्तार विभाग, डेरी प्रौधोगिकी विभाग एव्म चारा अनुसंधान विभाग, के साथ पिछले कई वर्षों से लगातार सम्पर्क मे है। जिले के किसानों से डेरी मेला के सफल आयोजन के लिए उनके सुझाव लिए गए, और गत वर्षों में आयोजित हुए राष्ट्रीय डेयरी मेला में सामने आई समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा की गई। इस बैठक का संबोधन करते हुए डॉ धीर सिंह ने कहा की यह मेला केवल राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान का ही नहीं है अपितु यह पूरे करनाल जिले सहित देश के सभी किसानों का है अतः इसे सफल बनाने में सभी को अथक प्रयास करने चाहिए।

संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ आशीष कुमार सिंह ने किसानों से आवाहन किया कि वह अपने गांव और अपने आसपास के लोगों को इस मेला में आने के लिए प्रेरित करें। किसान क्लब करनाल के प्रधान श्री ईलम सिंह जी ने सुझाव दिया कि इस संबंध में हर गांव में मुनादी कराई जा सकती है। मछली पालक गांव कमालपुर रोड़ान के किसान श्री सुशील कुमार ने प्रस्ताव रखा की राष्ट्रीय डेयरी मेला में डेरी से संबंधित किसानों के साथ साथ प्रोत्साहन हेतु अन्य किसानों के लिए भी कुछ आकर्षण होने चाहिए। तरावड़ी से डेयर फार्मिंग के प्रगतिशील किसान श्री राम सिंह ने यह प्रस्ताव रखा कि डेयरी फार्मिंग में आने वाले नए युवाओं को प्रेरित करने के लिए डेयर फार्मिंग कंपटीशन में अलग कैटेगरी बनानी चाहिये और सांत्वना पुरस्कारो की संख्या बढ़ानी चाहिये। निदेशक महोदय ने कहा कि डेरी उत्पाद प्रतियोगिता के लिए महिलाओं के लिये अलग से कैटेगरी हो एव्म देशी गायो के दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये अधिकतम पशुपालको भाई आगे बढ़-चढ़ कर भाग ले।

ये रहे मौजूद

इस बैठक मे डेरी विस्तार विभाग के अध्यक्ष डा गोपाल सांखला, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा पंकज कुमार सारस्वत, कृषि एवम पशुपालन विभाग जिला करनाल के अधिकारियो, कृषि विज्ञान केंद्र के सभी अधिकारियो/कर्मचारियो के साथ श्री सतबीर सिह कैलाश टिकरी, राजेश कुमार कुंजपुरा, जगबीर सिह संधु गगसीना, विनोद कुमार सुल्तान पुर,बालकिसन दीक्षित, राजबाला मान गोगडीपुर, राम सिह तरावडी, प्रवेश कुमार सुशील कुमार कमालपुर रोडान, नरेश कुमार चौरा खालसा ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : पहले मौसम की मार से गेहूं की फसल हुई बेकार, अब अनाज मंडी में व्यवस्थाएं हुई बीमार

यह भी पढ़ें : 3 अप्रैल तक खोला गया मेरा फसल मेरा ब्योरा का पोर्टल

यह भी पढ़ें : किसानों की खराब फसल का सरकार जल्द दे मुआवजा:बहादुर मेहला

Connect With Us: Twitter Facebook