कहा, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन समाप्त करें

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़/नई दिल्ली : किसानों की मांगों को लेकर पंजाब के किसान संगठनों द्वारा किया जा रहा आंदोलन पंजाब पुलिस ने गत 19 मार्च को हटा दिया था। इसके बाद पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर से यातायात सामान्य रूप से खुलवा दिया गया। पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रमुख किसान नेताओं को हिरासत में लेकर यह कार्रवाई की।

किसान नेताओं को चंडीगढ़ से उस समय हिरासत में लिया गया था जब वे केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता में भाग लेकर बाहर निकले थे। इसके बाद से ही यह संशय जताया जा रहा था कि शायद अब केंद्र सरकार किसान संगठनों के वार्ता का दौर जारी न रखे। इन सभी शंकाओं पर विराम लगाते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसान संगठनों से वार्ता तय समय प ही होगी।

चौहान ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन खत्म करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि वह किसान संगठनों के साथ पहले से तय 4 मई को सुबह 11 बजे फिर से बैठक करेंगे। चौहान ने कहा कि डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के बीच मांगों को लेकर चल रही बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले 19 मार्च को केंद्र और किसानों के बीच बैठक हुई थी, जो बेनतीजा रही थी। बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने सभी प्रमुख किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया था। साथ ही शंभू व खनौरी दोनों मोर्चों से किसानों को भी हटा दिया था और पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर के दोनों प्रमुख मार्ग खुलवा दिए थे। इसके बाद से ही केंद्र व किसानों के बीच अगली बैठक को लेकर संशय बना हुआ था।

किसान संगठन बैठक में भाग लेने को लेकर करेंगे मंथन

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सभी मसलों का हल बैठक के जरिए ही निकलना है, लेकिन केंद्र और पंजाब सरकार ने किसानों के साथ ठीक नहीं किया। जबरदस्ती मोर्चा हटाया गया और किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया। अब किसानों के दोनों फोरम इसे लेकर बैठक करेंगे, जिसमें केंद्र के साथ बैठक में हिस्सा लेने पर अंतिम फैसला लेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : ऊंचा उठ रहा सरकारी स्कूलों का स्तर : बैंस

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप अमृतसर पुलिस ने पकड़ी