कनीना में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ की बैठक

0
262
Meeting with contesting candidates in Kanina
Meeting with contesting candidates in Kanina
  • चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें : डीसी
  • चुनाव के दौरान गड़बड़ी होती है तो हेल्पलाइन नंबर 112 पर दे जानकारी : पुलिस अधीक्षक

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए आज सदर थाना कनीना में जिला परिषद, पंचायत समिति तथा सरपंच व पंच पद के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ बैठक की।

चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें : डीसी

डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने उपस्थित चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए सभी स्वतंत्र हैं। मतदाता अपनी इच्छा के अनुसार कहीं भी अपना वोट दे सकते हैं। वोट देने के लिए किसी को बाध्य नहीं कर सकते है। उन्होंने आगामी 30 अक्टूबर व 2 नवंबर को होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों को शांतिपूर्ण चुनाव करवाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। चुनाव के बाद भी आपसी भाईचारा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई उम्मीदवार किसी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो उसके बारे में पोलिंग बूथ पर मौजूद पोलिंग पार्टी व पुलिस कर्मचारी को इसके बारे में अवगत करवाएं ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

112 पर फोन कर जानकारी दे सकते है

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर जानकारी दे सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी व्यक्ति गड़बड़ी करते हुए पाया गया उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :डीसी ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें :धान की वेरिफिकेशन के नाम पर किसानों की नहीं हो रही धान की खरीद

ये भी पढ़ें : ध्यान से करें वोट पोल नहीं तो हो सकती है कैंसिल : एसडीएम

Connect With Us: Twitter Facebook