राज चौधरी, पठानकोट :

Lions Club Pathankot  : लायन क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर पूर्व जिला गवर्नर लायन सतीश महेंद्रू उपस्थित हुए। जानकारी देते अध्यक्ष राजीव खोसला, पीडीजी सतीश महेंद्रू एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब की ओर से दिनांक 16 अक्टूबर दिन शनिवार को ढांगू रोड के नजदीक कृष्णा नगर में स्थित दुर्गा माता मंदिर के परिसर में आंखों का निशुल्क चैकअप कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें डॉ.के.डी आई हॉस्पिटल से डॉक्टर जपतेज सिंह एवं उनकी टीम की ओर से टेंपो में उपस्थित लोगों की आंखों का चेकअप किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस कैंप में उपस्थित होकर अपनी आंखों का चेकअप करवाएं और आंखों की सही देखभाल हेतु जरूरी जानकारी भी हासिल करें इस अवसर पर पीआरओ नरेंद्र महाजन, सीएस लायलपुरी, राकेश अग्रवाल, शरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Also Read  :Memory Of Soldiers Martyred In Poonch : पुंछ में शहीद हुए सैनिकों की याद में निकाला कैंडल मार्च

Connect Us : FaceBook