Jan Jagran Yatra : भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को महेंद्रगढ़ में निकाली जाएगी जन जागरण यात्रा

0
208
बैठक को संबोधित करते हुए ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य।

Aaj Samaj (आज समाज),Jan Jagran Yatra,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों और इस दीपोत्सव के प्रति आम जनमानस को जागृत करने के लिए 12 जनवरी को होने वाली सर्व समाज की जन जागरण यात्रा के लिए ब्राह्मण सभा के परशुराम भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के विषय में बताते हुए प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने कहा कि 12 जनवरी को सैनी सभा महेंद्रगढ़ में दोपहर बाद 2:00 बजे इकट्ठे होकर सर्व समाज के लोग, युवा एक भव्य जन जागरण यात्रा शहर में निकलेंगे, जो रेलवे स्टेशन तक जाएगी ।

इस यात्रा में जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं जलपान की व्यवस्था भी रहेगी। इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श करते हुए विश्वनाथ मिश्रा, रमेश टांक, कैलाश शर्मा पाली, रामजीवन मित्तल, इंद्रलाल शर्मा, मनोज गौतम, दिनेश चंद्र वैद्य ने भी अपने विचार रखें। सर्व समाज से आए हुए लोगों ने इसमें पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। ब्राह्मण सभा के सचिव मनोज गौतम ने बताया कि यह यात्रा शहर में 22 तारीख के कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए‌ और आम जनमानस को जागृत करने के लिए निकाली जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी में भी सर्व समाज के लोग शामिल होंगे।

ब्राह्मण सभा द्वारा परशुराम चौक एवं आसपास के इलाके को  22 जनवरी को सुंदर व भव्य लाइटों से सजाया जाएगा‌। इस अवसर पर प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने सभी समाजों से आए हुए लोगों का धन्यवाद किया और 12 जनवरी को जन जागरण यात्रा, 22 जनवरी को सुबह प्रभात फेरी और रात के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा दीप जलाने का आग्रह किया ।

इस अवसर पर विजय भारद्वाज, दीनदयाल शर्मा, उप प्रधान जितेंद्र शर्मा, उप प्रधान सुरेश शर्मा, खजांची सज्जन कुमार शर्मा, मुख्य अध्यापक राजेश दिल्लीवान, मुख्याध्यापक नरेश शर्मा, रामजीवन मित्तल, कैलाश शर्मा पाली, इंद्रलाल शर्मा, भारत विकास परिषद के प्रधान सुरेश, प्राचार्य रमेश टांक एवं विभिन्न समाजों से आए हुए गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook