बिजली सम्बंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए 25 मई को बैठक

0
290
बिजली सम्बंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए 25 मई को बैठक
बिजली सम्बंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए 25 मई को बैठक
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। बिजली सम्बंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष आर.के.शर्मा आगामी 25 मई को गोहाना रोड़ स्थित कार्यकारी अभियंता सिटी के कार्यालय में प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक बैठक लेंगे। यूएचबीवीएन के अधीक्षण अभियंता धर्मबीर छिक्कारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में बिजली सम्बंधी वही समस्याएं सुनी जाएंगी, जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरान्त भी कोई समाधान नहीं हो रहा। ऐसे सभी उपभोक्ता इस फोरम के समक्ष अपने आवेदन रख सकते हैं। इसके साथ-साथ जिन उपभोक्ताओं के दो वर्ष से पहले के केस, बिजली चोरी सम्बंधित केस व कोर्ट में लम्बित शिकायत की सुनवाई उक्त बैठक में नहीं होगी।

ये भी पढ़ें :  महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित

ये भी पढ़ें :  रांहो नगर कौंसिल में काम कर रहे सफाई मजदूरों की यूनियन अलग से बनेगी: सरदारी लाल

ये भी पढ़ें :  साढ़े चार माह में 28 झपटमारी, सेक्टरों में छह वारदात हुई 

Connect With Us : Twitter Facebook