Meeting Of Village And Ward Guards : प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता होना चाहिए कि उसके क्षेत्र में कौन आपराधिक प्रवृति का और कौन नशा बेचता है : एसपी अजीत सिंह शेखावत

0
176
Meeting Of Village And Ward Guards
Meeting Of Village And Ward Guards

Aaj Samaj (आज समाज),Meeting Of Village And Ward Guards,पानीपत : रविवार को आर्य पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में ग्राम व वार्ड प्रहरियों की बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने ग्राम/वार्ड प्रहरियों को उनकी ड्यूटी बारे पूर्ण जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक जिला में पुलिस के जवानों को ग्राम/वार्ड प्रहरी के तौर पर नियुक्त किया गया है। सभी पुलिस जवान इस कसौटी पर खरा उतरे। इस दौरान उन्होंने जिले के प्रत्येक गांव व वार्ड को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए ग्राम प्रहरियों को संबंधित गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, पंचों, पार्षदों और अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए, ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का पता लगा कर कठोरता से कार्रवाई की जा सके।

 

अपराधी लोगों का डाटा तैयार करें

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सभी ग्राम/ वार्ड प्रहरियों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिन में गांव/ वार्ड के सभी प्रमुख लोगों से संपर्क कर आसपास के क्षेत्र के अपराधी लोगों का डाटा तैयार करें। गांव/वार्ड में नशा करने वाले, नशा तस्करों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले, जुआ, सट्टा व खुर्दा चलाने वाले, लूट, डकैती, चोरी करने वाले तथा चोरी का माल रखने वाले, विदेश में भेजने के नाम पर ठगने वालों, नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे ऐंठने वालों, अवैध हथियार रखने वाले, पीओ तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले व कोन व्यक्ति गुंडागर्दी करता है व अपराधियों व असामाजिक शरारती तत्वों के साथ संबंध रखता है ऐसे लोगों की सूची बनाकर पूरी नजर रखें। इसके साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। ग्राम प्रहरियों द्वारा प्राप्त की जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी ‘ग्राम प्रहरी ऐप’ पर अपलोड करें, ताकि अपराधियों पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जा सके।

 

बैठक में 300 ग्राम/वार्ड प्रहरी मौजूद रहे

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता होनी चाहिए उसके क्षेत्र में कौन आपराधिक प्रवृति का और कौन नशा बेचता है। उन्होंने कहा कि ग्राम/वार्ड प्रहरी के तौर पर ठीक से जिम्मेदारी निभाने वाले तथा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा और जो भी जिम्मेदारियों का पालन ठीक ढंग से नहीं करेंगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला ग्राम/वार्ड प्रहरी के नोडल अधिकारी धर्मबीर खर्ब व 300 ग्राम/वार्ड प्रहरी मौजूद रहे।

 

प्रत्येक गांव का एक रजिस्टर लगाया गया है

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गांव की प्रत्येक हलचल पर कड़ी निगरानी रखना है, ताकि उक्त गांव में शांति व सौहार्द का वातावरण कायम रहे तथा गांव में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव का एक रजिस्टर लगाया गया है। इस रजिस्टर में गांव की कुल आबादी व बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्तियों तथा अच्छे से लेकर बुरे व्यक्ति तक का रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। जिला के 195 गांव व 43 वार्डों के लिए 476 पुलिस कर्मियों को ग्राम/वार्ड प्रहरी व सहायक प्रहरी के रूप में नियुक्त किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : MLA Dr. Abhay Singh Yadav : दौंगड़ा अहीर की रैली को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से किया जनसंपर्क

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 5 November 2023: आज इन राशि का युवाओं की रहेगी मौज, जाने अपना दैनिक राशिफल