Aaj Samaj (आज समाज), Meeting Of Sikh Leaders, प्रवीण वालिया, करनाल 22 अगस्त:
स्थानीय सेक्टर-6 गुरुद्वारा शहीद बाबा जंग सिंह के स्थान पर सिक्ख नेताओं की अहम मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता भुपिन्द्र सिंह लाडी सरपंच गांव सौंकड़ा की अध्यक्षता में हुई व प्रेस को सम्बोधन किया गया। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भुपिन्द्र सिंह लाडी ने कहा जो बीते कल डेरा कार सेवा करनाल में मीटिंग की गई उसमें सिक्ख संगत को गुमराह करने का कार्य किया गया है।

किसान आन्दोलन में इन लोगों के उपर गम्भीर आरोप लगते रहे हैं

क्योंकि हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बड़ी मेहनत व हरियाणा के सिक्खों की बहुत बड़ी कुरबार्नियों से बनी है। जिसने भी हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में गलती की है सजा उसे मिलनी चाहिए ना कि पूरी कमेटी को। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कल डेरा कार सेवा करनाल में मीटिंग की है उनका अपना दामन साफ नहीं है क्योंकि किसान आन्दोलन में इन लोगों के उपर गम्भीर आरोप लगते रहे हैं, इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से एडवोकेट अंग्रेज सिंह पन्नू ने कहा कि जिन लोगों ने 14.8. 2023 को एतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखड़ा साहिब में गुंडागर्दी की व भद्दी भाषा में गालियां निकाली उन दो लोगो बलजीत सिंह दादुवाल व गुरविन्दर सिंह धमीजा को मंहत करमजीत जरनल हाउस की मीटिंग बुलाकर फोरीतोर पर कमेटी से बाहर का रास्ता दिखाएं।

जो लोग यह प्रचार कर रहे हैं कि सरकार गुरुद्वारा कमेटी का जल्द से जल्द चुनाव करवाए उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि उन्हें हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 2014 का एक्ट पढ़ लेना चाहिए जिसमें साफ लिखा है कि सरकार 18 महीने में वार्डबंदी करके व वोटर लिस्ट बना कर ही चुनाव करा सकती है। पहले चुनाव करवाने की मांग बेतुकी लगती है। उन्होंने कहा कि बलजीत सिंह दादुवाल पर पहले ही बहुत ही गम्भीर आरोप लगते रहे हैं क्योंकि बरगाड़ी मोर्चा में वो पहले ही सिक्ख कौम के साथ अन्याय कर चुका है और अब हरियाणा कमेटी में भी मान-मर्यादा को ठेस पहुंचा रहा है।

इस मौके पर गांव गंजोगड़ी के सरपंच सुक्खा सिंह ने गुरविन्द्र सिंह धमीजा से सवाल किया है कि अगर आपको गुरु ग्रंथ साहिब के 25 स्वरूप चाहिए थे और आप उसे लेने के लिए तैयार थे तो आप के पास 125 आदमियों की टीम चाहिए थी। क्या आपके पास 125 आदमियों की टीम मौजूद थी ? अगर नहीं थी तो आपने सिक्ख संगत की साथ ऐसा भद्दा मजाक क्यों किया। इस मौके पर लखविन्द्र सिंह सरपंच रमाणा, रेशम सिंह तोथड़, वरिन्द्र सिंह नीलोखेड़ी विशेष रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : इस दिन बंधेगी भाई की कलाई में राखी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook