Punjab News : श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब की हुई मीटिंग 

0
192
श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब की हुई मीटिंग 
श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब की हुई मीटिंग 
Punjab News  (आज समाज)संगरूर/सुनाम : शहर की प्राचीन श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब की मीटिंग स्वामी देव सिंह एवं  प्रधान मनजीत  सिंह काका की अगवाई में हुई | श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब इस बार 75वें वर्ष में दाखिल हो चुका है इसलिए मीटिंग में सबसे अहम मुद्दा प्लेटिनम जुबली मनाने का रहा| मीटिंग के दौरान सभी मेंबरों के साथ विचार विमर्श किया गया जिसमें सबके लिए अलग-अलग कार्य निर्धारित किए गए मीटिंग में यह भी माता पास किया गया कि 75 में वर्ष के उपलक्ष में सभी पुराने पत्र जो आज तक सनातन धर्म रामलीला क्लब की स्टेज पर अपनी सेवा निभा चुके हैं उनको भी सादर आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा |
इस अवसर पर स्वामी देव सिंह, प्रधान मनजीत सिंह काका,मुख्य सलाहकार नरेश शर्मा( शास्त्री), देशराज पम्मी, नरेश अत्री, डायरेक्टर राजीव मिंटा, जितेंद्र गर्ग (बिट्टू ), बंटी धीमान, विजय कुमार (काला ), राजेश कुमार बब्बू, स्टोर कीपर  प्रवीण कुमार, एवं कुलवंत,लिटसन जिंदल, संजीव गर्ग, रवी गर्ग, जस्सी,केवल,गोरी,दर्शी, दीपा, जिंदर धीमान, निक्कू आदि सब मेंबर मौजूद थे|