Sangrur News : श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब की बैठक संपन्न

0
155
श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब की बैठक संपन्न
श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब की बैठक संपन्न
रामलीला के दौरान सामाजिक व धार्मिक मूल्यों का खास ध्यान रखा जाएगा : मनजीत सिंह काका 
Sangrur News (आज समाज)संगरूर/सुनाम : शहर की प्राचीन श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब की तरफ से वर्ष 2024 के लिए रामलीला की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुरू से ही चली आ रही अपनी परंपरा के अनुसार गूगा नवमी के बाद रामलीला की तैयारी शुरू कर दी जाती है । इसी संबंध में सनातन धर्म रामलीला क्लब की आज रामलीला की तैयारी को लेकर एक मीटिंग स्वामी देव सिंह एवं  प्रधान मनजीत  सिंह काका की अगवाई में हुई । वर्ष 2024 के लिए रामलीला के मंचन के सबंध में सभी मेंबरों के साथ विचार विमर्श किया गया।

रामलीला क्लब का प्लेटिनम जुबली मनाने का फैसला लिया

इस बार रामलीला क्लब के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बड़े ही शानदार ढंग से प्लेटिनम जुबली मनाने का फैसला लिया गया। इन 75 वर्षों के दौरान स्टेज पर अपनी सेवा निभा चुके सभी पुराने पात्रों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। जो पात्र अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में जा विराजे हैं उनके पारिवारिक सदस्यों को आमंत्रित करके सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर स्टेज के प्रति समर्पित सभी मेंबरों में काफी उत्साह नजर आया। मीटिंग के दौरान संबोधित करते हुए प्रधान मनजीत सिंह काका ने कहा कि हमारे सभी मेंबर बहुत ही अनुशासित हैं एवं स्टेज की मर्यादा का पालन करने वाले हैं । सामाजिक वेद धार्मिक मूल्यों का खास ध्यान रखा जाएगा। ऐसी कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो की रामायण की मर्यादा के विरुद्ध हो।