मनोज वर्मा, कैथल:

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की बैठक प्रधान नरेन्द्र निझावन व चीफ पैट्रन महेष दुआ की संयुक्त अध्यक्षता में गीता भवन कैथल में सम्पन्न हुई। मंच संचालन कार्यकारी महासचिव धन सचदेवा ने किया। महेष दुआ व महेन्द्र खन्ना ने शेरो शायरी से श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। तीर्थ राम चावला, विभा गेरा, वी.के. चावला, सरोज खुराना, राम लाल कालरा, धर्मपाल खत्री व रूपलाल गंभीर ने भजन व गीतों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। महेष दुआ, विजय जैन, चमनलाल वधवा, रूपलाल गंभीर, जोगी राम, हरीचन्द का जन्मदिन गले में फूल माला डालकर व उपहार देकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दर्षन लाल मनचन्दा, इन्द्रजीत सरदाना, डॉ. जैलीराम बंसल, डॉ. जी.एल. चावला, जितेन्द्र बंसल, डॉ. एस.सी. अरोड़ा, ज्ञान प्रकाश, एन.के. झन्डई, टी.सी. बरेजा, सुभाष चावला, रमेश खन्ना, बिमला गुलाटी, ईश्वर चन्द शर्मा, सोहन ढींगरा, हरी चन्द पुनानी, गुुलशन चुघ व रमेश सरदाना आदि सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विराट सेवा सम्मेलन आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook