Sangroor News : पंजाब पेपर बोर्ड मिल एसोसिएशन की हुई मीटिंग  

0
125
पंजाब पेपर बोर्ड मिल एसोसिएशन की हुई मीटिंग  
पंजाब पेपर बोर्ड मिल एसोसिएशन की हुई मीटिंग  
Sangroor News(आज समाज)संगरूर : पंजाब पेपर बोर्ड मिल एसोसिएशन की मीटिंग रॉयल होटल में मानसा संगरूर जिले के एग्जीक्यूटिव मेंबरों की प्रधान तरसेम मित्तल की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में विशेष तौर पर चेयरमैन प्रदीप मैनन एवं वाइस चेयरमैन चरणदास पहुंचे । जिसमें निर्णय लिया गया के अगली मीटिंग अमृतसर जॉन  जालंधर जॉन और लुधियाना जोन में जल्दी ही रखी जाएगी।
उसके बाद पंजाब भर से सभी बोर्ड मिल्स इकट्ठे होकर पंजाब सरकार के मंत्री कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के माध्यम से अपनी मुश्किलों जो पंजाब सरकार से हल करने के लिए मिलेंगे। केंद्र सरकार से जो मांगे हैं वह निवासलु संगठन मंत्री एवं भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ को दी जाएगी ।
चेयरमैन मेनन ने कहा जिसमें पेपर बोर्ड  मिल पूर्ण सहयोग दे सकती हैं । अगर सरकार हमारा साथ दें पराली की ज्यादा से ज्यादा मात्रा की खपत हमारी इंडस्ट्री में हो सकती है । जिसके लिए हमें पराली इकट्ठा करने के लिए साधनों की जरूरत पड़ती है। नई टेक्नोलॉजी की मशीनरी की जरूरत है । बिजली के रेट ज्यादा होने के कारण उसका पेस्ट महंगा पड़ता है। बिजली में कुछ रिवायत हो जाए तो पंजाब का प्रदूषण काफी दूर हो जाएगा । इसमें केंद्र सरकार जीएसटी फ्री करें ।