महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक के पुलिस कर्मचारियों की ली मीटिंग

0
279
Meeting Of Police Personnel Of Traffic
Meeting Of Police Personnel Of Traffic

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ सिद्धांत जैन द्वारा ट्रैफिक इंचार्ज व उनके साथी मुलाजमान की मीटिंग ली गई। मीटिंग के दौरान शहर महेंद्रगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया गया।

ये भी पढ़ें : गांव पटौदी में बाप -बेटे पर हमला किए जाने के आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्रैफिक व्यवस्था की चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विचार विमर्श उपरान्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक इंचार्ज को निर्देश दिए कि सभी दुकान मालिकों को समझाएं कि ने अपनी दुकानों के बाहर रेहड़ियां ना लगवाएं व अत्याधिक सामान बाहर न रखें। इसके अलावा ऑटो वालों को समझाएं कि सवारियों को लेफ्ट साइड में उतारेंगे व बाजार क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर घूम रहे नौजवान लड़कों को रोककर, वाहन के कागजात चैक करेगें व यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेगें।

ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों पर सड़कों के दोनों ओर वाहनों को खड़ा न करने बारे व रॉंग पार्किंग न करने बारे आमजन को समझाया जाए व नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एडिशनल एसपी ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक करें और बताएं कि ये व्यवस्था आपके लिए ही है इसमें ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।

ये भी पढ़ें : उत्थान फ्रेंडशिप महिला क्रिकेट कप श्रृंखला शुरू