पेंशन बहाली संघर्ष समीति व रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में की बैठक

0
224
Meeting of pension restoration struggle committee and roadways employees
Meeting of pension restoration struggle committee and roadways employees

इशिका ठाकुर, करनाल:
पेंशन बहाली संघर्ष समीति व रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में की बैठक, पुरानी बहाल न होने पर 10 दिसंबर को जिला स्तर पर करेंगे प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं की गई तो 23 दिसंबर को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव। पेंशन बहाली संघर्ष समीति व रोडवेज कर्मचारी पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग लगातार सरकार से कर रहे हैं। इसको लेकर पेंशन बहाली संघर्ष समिति व रोडवेज कर्मचारियों में काफी रोष है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर करनाल बस स्टैंड परिसर में पेंशन बहाली को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने बैठक की तथा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

इस बैठक में सरकार को चेतावनी देते हुए फैसला लिया गया कि आगामी 10 दिसंबर को प्रदेश भर में जिला स्तर पर सभी विभागों के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपेगे। यदि सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं की गई तो 23 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे

पेंशन बहाली संघर्ष समीति के राज्य उप प्रधान अनूप लाठर ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पेंशन बहाली संघर्ष समीति सभी विभागों के सभी यूनिटों में जाकर कर्मचारियों को पेंशन बहाली के लिए जागरूक कर रही है, ताकि एक जुट होकर अपने हक के लिए लड़ा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने अबे सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 10 दिसंबर को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपेगे। यदि मांग पूरी नहीं की गई तो 23 फरवरी को करनाल में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं को भी ज्ञापन सौंपे जाएगे, ताकि पेंशन बहाली की मांग विधानसभा में उठाया जा सके।

ये भी पढ़ें :  उद्यमी हरियाणा पुरस्कार के लिए आवेदन 31 तक

ये भी पढ़ें :  एसडीएम हर्षित कुमार ने किया राशन डिपो का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook