हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट महेंद्रगढ़ के पत्रकारों की हुई बैठक

0
327
Meeting of journalists of Haryana Union of Working Journalist Mahendragarh
Meeting of journalists of Haryana Union of Working Journalist Mahendragarh
  • बैठक में संगठन को मजबूत करने पर किया गया विचार विमर्श

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मकर संक्रांति के पावन पर्व की संध्या पर हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट महेंद्रगढ़ के पत्रकारों की एक बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर पत्रकारिता के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार यूनियन के जिला कार्यकारिणी सदस्य नीरज कौशिक ने पत्रकार को समाज का आईना बताया।

समाज के 90 प्रतिशत लोग पत्रकारिता से संस्कारित होते हैं

उन्होंने कहा पत्रकार समाज को सही सूचनाओं से लैश करने के साथ ही संस्कारित करने का काम करता है। उन्होंने बधाई देते हुए बताया कि समाज के 90 प्रतिशत लोग पत्रकारिता से संस्कारित होते हैं। पत्रकारिता का निष्पक्ष होना आवश्यक है। हमारे पत्रकार ईमानदारी और सम्मान के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं। वे बगैर किसी भय या पक्षपात के अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। हम अपने पाठकों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए पत्रकारिता के उच्चतम मानक का पालन करते हैं। पत्रकार एक जिम्मेदारी का नाम है एक सत्य का नाम है जो अपनी जान पर खेलकर भी निभाई जाती है। पत्रकारों द्वारा एकत्र की गई जानकारी समाज के सामने रखी जाती है।

वही पढ़कर लोग अपने दिन की शुरुआत करते हैं। पत्रकार वह कड़ी है जो सरकार और समाज को आपस में जोड़े रखती हैं । समाज में पत्रकारों द्वारा खबर का आदान-प्रदान करने से ही लोगों को हर क्षेत्र, हर स्थान की खबर प्राप्त होती रहती है। जिसकी कलम पर अनगिनत लोगों की राय तथा सोच निर्भर करती है। पत्रकारों का काम है सच को उजागर करना, समस्याओं को बाहर लाना, कहीं अन्याय हो रहा हो उसे उजागर करना। ऐसी ही बहुत सारी बातें और कार्य, जिम्मेदारियां होने के साथ पत्रकार की जिंदगी चलती है । उसकी भी जान खतरे में रहती है क्योंकि क्या पता कब किस उच्च वर्ग में, अधिकारी वर्ग में, नेता वर्ग में किसी को कुछ बुरा लग जाए। इस लिए सभी पत्रकार एकजुट होकर इमानदारी व सत्य की राह पर चलें।

इस अवसर पर यूनियन के अन्य पत्रकार सदस्य भी उपस्थित रहे

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रताप शास्त्री, यूनियन के उपप्रधान सुशील शर्मा, जिला महासचिव प्रदीप शर्मा, यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश सैनी, ईश्वर तिवाड़ी, नरेश गुप्ता, राधेश्याम दिल्लीवान, खंड प्रधान जयप्रकाश भारद्वाज, परमजीत, सौरभ शर्मा सहित यूनियन के अन्य पत्रकार सदस्य भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :  शेखपुरा खालसा स्कूल में मनाया लोहड़ी का पर्व

ये भी पढ़ें :  राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे कल्याण फार्म

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ से चलकर गांव पाली बाबा जयरामदास धाम पहुंची श्रद्धालुओं की पैदल ध्वजा यात्रा

ये भी पढ़ें : भारत सरकार ने राष्ट्रीय युवा समारोह में अनिल कौशिक को दिया विशेष सम्मान

Connect With Us: Twitter Facebook