Aaj Samaj (आज समाज),Meeting Of DST And DAAC,पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में जिला नोडल अधिकारी कम प्रधानाचार्य डॉक्टर कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में डीएसटी तथा डीएएसी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सीबी इलेक्ट्रिकल्स, रिवेरा होम फर्निशिंग प्राइवेट लिमिटेड, वरुण बेवरेजेस तथा फ्रेंड्स इंजीनियरिंग इत्यादि प्रतिष्ठानों से आए हुए प्रतिनिधि व आईटीआई स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य जी ने सभी एचआर हेड से आग्रह किया कि जो बच्चे संबंधित प्रतिष्ठानों में ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उन बच्चों को प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने उपरांत प्रतिष्ठान में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं, जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने सहमति जताई। इसके अलावा वरुण बेवरेजेस द्वारा फिटर तथा इलेक्ट्रिकल ट्रेड के बच्चों की ड्यूल सिस्टम की ट्रेनिंग के लिए नए अनुबंध का प्रस्ताव भी रखा गया, ताकि 2025 में एडमिशन होने वाले बच्चों को ड्यूल सिस्टम की ट्रेनिंग के अंतर्गत होने वाली प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। सभी प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षुता के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने का भी भरोसा दिलाया। मीटिंग के दौरान रंजना शर्मा, मोनिका शर्मा, रविंद्र सिंह, सोनू, दिनेश गुप्ता, देवेंद्र सिंह, महेंद्र, संजय कुमार, जसबीर सिंह, दीपक शर्मा आदि स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।