Meeting of District Level Grievance Redressal Committee (DLGC and DLCC) : औद्योगिक संगठनों के साथ तालमेल कर समस्याएं दूर करे अधिकारी : उपायुक्त

0
136
Meeting of District Level Grievance Redressal Committee (DLGC and DLCC)
Meeting of District Level Grievance Redressal Committee (DLGC and DLCC)
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय शिकायत निवारण कमेटी (डीएलजीसी व डीएलसीसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित कार्यकारी अभियंता औधोगिक क्षेत्र की सडक़ों से संबंधित रिपोर्ट और निगम की ओर से लगने वाली स्ट्रीट लाइटों की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने ऑनलाईन सिस्टम में जो समस्याएं हल हो गई हैं उन्हें हटाएं और अपने कमेंटस दें। उन्होंने कहा कि जो कार्य सम्भव नही उन्हें रिजेक्ट करें और यदि सुझाव देने हैं तो वो भी अंकित करें ताकि समस्याओं की सूची में दर्ज समस्याओं की संख्या को कम  किया जा सके। इसलिए जिन समस्याओं का हल हो गया है उन्हें शीघ्रता से पोर्टल पर से हटा दिया जाए।

लोगों को बेवजह तंग ना करें

उन्होंने एचएसआईडीसी के अधिकारियों को कहा कि वे औद्योगिक संस्थानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने कहा कि लोगों को बेवजह तंग ना करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि बिजली के कट लगने का समय निर्धारित किया जाए। इसको लेकर शेड्यूल जारी करें। उन्होंने निगम के कर्मचारियों को कहा कि पुराने औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कार्यो को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि पानीपत एक औद्योगिक और व्यावसायिक शहर है और औद्योगिक विकास हरियाणा सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। औद्योगिक विकास से ही लोगों को रोजगार के और अधिक अवसर भी मिलते हैं। इसलिए सभी अधिकारी औद्योगिक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दें वहीं शहर को स्वच्छ, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भी समर्पित होकर एक टीम के रूप में कार्य करें और किया गया कार्य धरातल पर भी नजर आना चाहिए।