Meeting Of Corporation Commissioner Naresh Narwal क्रप्शन जीरो टोलरेंस पर हो: नव नियुक्त निगम आयुक्त

0
644
Meeting Of Corporation Commissioner Naresh Narwal

Meeting Of Corporation Commissioner Naresh Narwal

प्रवीण वालिया, करनाल :
नगर निगम के नए आयुक्त नरेश नरवाल ने अपने कार्यालय के सभी शाखा इंचार्जों के साथ मीटिंग कर ईमानदारी, पारदर्शिता और समय पर सेवाएं प्रदान करने जैसी, तीन चीजों पर काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिकों की सुविधाओं से जुड़ा एक अहम निकाय है।

इसे देखते जनता की आशाओं के अनूरूप उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए, जो भी सेवाएं हैं वह समय पर दी जाएं, इससे निगम की छवि ओर निखरेगी तथा जनता का विश्वास ओर पुख्ता होगा। बता दें कि नरेश नरवाल ने बीते शनिवार को बतौर निगमायुक्त अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया था और आज उनकी पहली मीटिंग थी।

सभी अधिकारियों को अपने कार्यों की पूरी जानकारी होनी चाहिए Meeting Of Corporation Commissioner Naresh Narwal

मीटिंग में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम स्वनिधि जैसी सरकार की फ्लैगशिप स्कीमे हैं, इन्हें उच्च प्राथमिकता दी जाए। सभी अधिकारियों को अपने कार्यों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, कोई भी फाईल टिप्पणी या आदेशों के लिए सब्मिट हो, वह समय पर हो और उपयुक्त तरीके से आनी चाहिए, उसमें देरी वाली बात नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में जितने भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, उनकी उपयुक्त तरीके से निगरानी व जांच होती रहे, कार्य सही पाए जाने पर ही उसकी पेमेंट की जाएगी। कोई भी टैण्डर लगाएं, वह रिस्क एंड कोस्ट पर हो। कॉन्ट्रैक्टर की ओर से काम में जानबूझ कर देरी की जाए, तो उस पर पेनेल्टी लगाएं। टैण्डर में कॉन्ट्रैक्टर के जो भी रेट भरे जाएं, वह माईनस में न हों।

लिगेसी वेस्ट के निस्तारण को लेकर जोर-शोर से प्रयास किए जा रहे Meeting Of Corporation Commissioner Naresh Narwal

निगमायुक्त ने कहा कि अमरूत के कार्य, विकास की दृष्टि से बड़े कार्य गिने जाते हैं, सीवर लाईने और बरसाती पानी की निकासी के तमाम कार्यों के मुकम्मल होने की डेडलाईन 28 फरवरी बताई गई है, यदि सम्बंधित एजेंसी निर्धारित तिथि तक अपना काम नहीं कर पाती, तो उस पर कम से कम 1 करोड़ रूपये की पेनेल्टी लगाने की फाईल शुरू कर देनी चाहिए।

मीटिंग में उन्होंने शेखपुरा स्थित सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांज को लेकर अच्छी जानकारी दी, बताया कि लिगेसी वेस्ट के निस्तारण को लेकर जोर-शोर से प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक 95 हजार मीट्रिक टन में से 26 हजार मीट्रिक टन की प्रोसेसिंग की जा चुकी है। रोजाना दो ट्रोमल मशीनो से 350 से 400 टन तक वेस्ट को प्रोसेस हो रही हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अगले तीन महीने में समूचे लिगेसी वेस्ट को प्रोसेस में ले लेंगे।

सभी वार्डों का सर्वे करवाकर सीवर लाईनो को चैक करवाया जाए Meeting Of Corporation Commissioner Naresh Narwal

शहर की साफ-सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि सभी वार्डों का सर्वे करवाकर सीवर लाईनो को चैक करवाया जाए, कितनी लाईने चौक हैं, उनकी जानकारी जुटाकर सुपर सकर व जेट मशीनो से समाधान किया जाए। इसी प्रकार जलापूर्ति के लिए 164 नलकूप बताए गए हैं, जिनसे शत प्रशित सप्लाई हो रही है।

आगे गर्मी का मौसम आएगा, इसे देखते वाटर सप्लाई के सैम्पल लिए जाएं और उनका टी.डी.एस. चैक करवाएं। मीटिंग में संयुक्त निगमायुक्त गगनदीप सिंह, मुख्य अभियंता महीपाल सिंह, उप निगमायुक्त धीरज कुमार, कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र नरवाल तथा विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Meeting Of Corporation Commissioner Naresh Narwal

Read Also : Sapna Choudhary Dance Video सपना चौधरी का डांस वीडियो हो रहा वायरल

Read Also : Weather Update Today : उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना

Connect With Us : Twitter Facebook