- डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला सचिवालय में अधिकारियों की ली बैठक
Aaj Samaj (आज समाज),Preparations For Republic Day Celebrations, पानीपत : गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बुधवार को जिला सचिवालय में गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत रहेंगे और सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को परिचय पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है ऐसे में कार्यक्रम को लेकर जिस भी विभाग की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी संजीदगी के साथ से पालन किया जाए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थानों में समारोह को लेकर तैयारियां शुरू की जाए, ताकि कार्यक्रम को रोचक बनाया जा सके। डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, स्कूली विद्यार्थियों के पीटी-डंबल शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, गणमान्य लोगों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व सैनिकों को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मार्च पास्ट के लिए पुलिस तथा पीटी-डंबल शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इस अवसर पर एडीसी वीना हुड्डा नगराधीश राजेश सोनी, एसडीएम पानीपत- सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।