- कांग्रेस की नींव जो गठबंधन की खड़ी हुई है यह झूठ के ऊपर खड़ी हुई है यह भी डेह जाएगी: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
- सुरजेवाला को लगातार लोगों ने एक आईना दिखाने का किया काम : नायाब सैनी
सीएम ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वे बता दे अभी मैं कौन सी सीट से लडूंगा उसको पता लग जाएगा । सुरजेवाला की पहले हालत खस्ता हुई है और वह चाहे नरवाना से या जींद से लड़े हैं या वह कैथल से लड़े हैं उनको लगातार लोगों ने एक आईना दिखाने का काम किया है । जब वह सत्ता के अंदर थे तब उनके अंदर बड़ा अहंकार था उनको उसे अहंकार के कारण गरीब व्यक्ति दिखाई नहीं देता था ।
नायब सैनी ने कहा आज 100 गज के जो प्लांट थे जो लंबे समय से लोग सफर कर रहे थे उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत योजना बनाकर के खाली उनको लॉलीपॉप देने का काम किया था। उन्होंने तो महात्मा गांधी जी का भी नाम डूबने का काम किया है लोग चक्कर काट रहे थे गाली दे रहे थे कि भाई प्लांट तो इन्होंने कह दिया कि यह ले लो परंतु ना तो कहीं प्लांट है ना कहीं कागज है ना कहीं पोजीशन है ना उसका कब्जा है कब्जा भी कोई और कर रहा था कागज भी नहीं थे खाली बोल दिया । अब हमने इसको सुनिश्चित किया है कि हर व्यक्ति को उसका कब्जा भी हम देंगे उसके कागज भी देंगे और वह 100 गज का प्लांट भी देंगे अगर कहीं जमीन नहीं है किसी काम के अंदर तो वह अगर प्लांट खरीदेगा तो उसके लिए ₹100000 रुपए देंगे ।
टीएमसी ने जिस प्रकार का काम केरल के अंदर काम किया है और इस दर्रे के ऊपर चलते हुए कांग्रेस ने किया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है देश के अंदर की एससी और बीसी के आरक्षण को एक धर्म के आधार के ऊपर इन्होंने देने का काम किया है । यही काम तो कांग्रेस ने कर्नाटक के अंदर किया है यही काम यह टीएमसी की नेता केंद्र के अंदर कर रही है योजना के तहत देश के अंदर एक इस प्रकार का भाईचारे के माहौल को खराब करने का काम यह लोग कर रहे हैं परंतु देश के लोग समझ चुके हैं उनके चेहरे को देख चुके हैं और अब आने वाले समय के अंदर कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा जिस प्रकार से इन्होंने झूठ बोलकर के यह नेम खड़ी की है यह डर जाएगी इस नीम के अंदर कोई भी नीचे मजबूती नहीं है यह कांग्रेस की नींव जो गठबंधन की खड़ी हुई है यह झूठ के ऊपर खड़ी हुई है और यह डर जाएगी.
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में जल्द होगी चिकित्सकों की कमी दूर
मुख्यमंत्री ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक को आदेश दिए कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों, प्रशासन में स्टाफ को लेकर एक सूची तैयार करें। इस मेडिकल कॉलेज के रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को जल्द भरा जाएगा और स्टाफ की कमी को एचकेआरएन के माध्यम से नियमानुसार भरा जाएगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में जितनी भी समस्याएं हैं उनको आगामी 7 दिनों में दूर किया जाएगा।
बरसातों से पहले तालाबों, नालों की साफ-सफाई करवाना करें सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि करनाल जिले में जितने भी तालाब ओवरफ्लो हैं, उनकी सफाई करवाई जाए और सफाई के कार्य को बरसातों से पहले किया जाए। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी घरौंडा के आसपास चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करें ताकि बरसातों में लोगों को बरसाती पानी की समस्या से न जूझना पड़े। इस कार्य को 30 जून से पहले पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।
अशोका नर्सरी पार्क के साथ-साथ अन्य पार्कों का किया जाए सौंदर्यीकरण
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के अधिकारियों को आदेश दिए कि करनाल शहर को स्मार्ट सिटी की लुक देने पर विशेष फोकस किया जाए। इस शहर की अशोका नर्सरी पार्क के साथ-साथ अन्य सभी पार्कों की सजावट, घास, जिम तथा अन्य विकास कार्यों को पूरा किया जाए।
39 कॉलोनियों के रैगुलर होने पर शीघ्र होंगे विकास कार्य शुरू
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि कॉलोनियों में जितने भी विकास कार्य लंबित पड़े हैं, उन विकास कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। इस शहर में 39 कॉलोनियों को नियमानुसार शीघ्र ही रैगुलर किया जाएगा और इन कॉलोनियों को विकसित करने के लिए नगर निगम की ओर से योजना तैयार कर ली गई है। कॉलोनियों के रैगुलर होते ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी पुराने समय में बने मकानों के डैव्लेपमेंट चार्जिज को लेकर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके और लोगों को राहत दी जा सके। इस शहर में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर विधायक हरविंद्र कल्याण, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी अखिल पिलानी, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा नेता जगमोहन आनंद, प्रो. वीरेंद्र चौहान, जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- Samadhan Shivir : एसडीएम ने ‘समाधान शिविर’ लगातार सुनीं लोगों की समस्याएं
- Special Lok Adalat: सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन
- Follow Traffic Rules: टैक्सी स्टैंड पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने हेतु ट्रैफिक पुलिस ने किया प्रेरित