आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 80वा दिन Meeting in Mansarovar Park

0
631
Meeting in Mansarovar Park

रोहतक; 25 फरवरी 2022

Meeting in Mansarovar Park: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा का धरना 80वें दिन भी जारी रहा। आज मानसरोवर पार्क में जनसभा की। जिसकी अध्यक्षता यूनियन की रोहतक जिला प्रधान रोशन चौधरी ने की। आंगनवाड़ी बहनों ने पार्क से लेकर डी पार्क तक जुलूस निकाला।आंगनवाड़ी नेत्रियों ने कहा कि हम सरकार से उन्हीं के द्वारा लिए गए फैसलों को लागू करने की मांग कर रही हैं। वर्ष 2018 में खुद मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों को कुशल और अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा की थी।

Also Read: शिवरात्रि पर्व पर व्रती रखें अपनी सेहत का ख्याल

महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा (Meeting in Mansarovar Park)

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा के प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है, आंदोलन को और भी तेज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोहतक जिला के सभी पक्ष-विपक्ष के जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जा चुका है।आज आंगनवाड़ी बहनों ने मानसरोवर पार्क में 24 घंटे का पड़ाव डाल दिया है।सैंकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कर्मियों ने पार्क में रात गुजारी। समाधान का रास्ता जल्द नहीं निकाला तो आंदोलन से आम नागरिकों को भी जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने भी वहां लगातार चल रहे आंदोलन के चलते मांगों को मान लिया है।

हरियाणा सरकार से की मांग (Meeting in Mansarovar Park)

Meeting in Mansarovar Park

उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से हड़ताली आंगनवाड़ी बहनों की मांगों को स्वीकार करे। हरियाणा सरकार का यह कहना गलत है कि हरियाणा में मानदेय सबसे ज्यादा दिया जाता है। देश में 4 राज्य ऐसे हैं जो हरियाणा से भी ज्यादा मानदेय आंगनवाड़ी बहनों को देते हैं। पांच राज्यों में रिटायरमेंट पर एकमुश्त राशि दी जाती है जो बंगाल में 3 लाख रुपये है। उन्होंने हरियाणा नंबर वन का नारा लगाने वाली सरकार से कहा कि हरियाणा सरकार दमनकारी नीतियों को छोड़कर आंगनवाड़ी तालमेल कमेटी से सीधे बातचीत करके हमारी मांगों का समाधान करें।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा (Meeting in Mansarovar Park)

आज के धरने को पुष्पा दलाल, महासचिव, रोशनी चौधरी,जिला प्रधान, कौशल्या चहल, सुनीता वर्मा, जिला सचिव, संतोष सरोहा, सुमित्रा मेहरा, सुशीला, राजपति, पिंकी, सरोजबाला, दर्शना, रोशनी पाकस्मा, कविता, सुनीता, रामभतेरी, सीमा, सुनीता हुड्डा आदि ने भी बात रखी।

Read Also : कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 में से पांच मामले हल Committee Meeting

Connect With Us : TwitterFacebook