Road Safety Committee Panipat : सड़क सुरक्षा कमेटी से सम्बंधित बैठक आयोजित

0
136
Road Safety Committee Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Road Safety Committee Panipat, पानीपत : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा कमेटी से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य बिन्दूओं पर चर्चा की। बैठक में डीटीओ नीरज गोयल ने बैठक का एजैण्डा प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त ने कहा कि शहर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाए और पीली पट्टी लगाकर इसका स्थाई समाधान भी किया जाए ताकि लोग दोबारा अतिक्रमण ना कर सके। पीली पट्टी से बाहर सामान रखने वाले और वाहन खड़े करने वालों के चालान भी किए जाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए जा रहे कामों में तीव्रता दिखाएं क्योंकि वहां लोगों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में एसपी अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह, समालखा एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा, सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook