जिला परिषद प्रधान व उपप्रधान के चुनाव के लिए बैठक 9 को पंचायत भवन में

0
711
Meeting for the election of Zilla Parishad Pradhan and Deputy Pradhan in Panchayat Bhawan
Meeting for the election of Zilla Parishad Pradhan and Deputy Pradhan in Panchayat Bhawan

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 121 व हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 77 के तहत जिला परिषद महेंद्रगढ़ के नवनिर्वाचित सदस्यों की प्रधान व उप प्रधान पद के चुनाव के लिए आगामी 9 जनवरी को सुबह 11 बजे पंचायत भवन नारनौल में बैठक आयोजित की जाएगी। सभी जिला पार्षद को इस चुनाव के लिए समय पर पहुंचना होगा। गौरतलब है कि विगत दिनों 24 दिसंबर को आयोजित बैठक में कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई थी।

बैठक के लिए इन्हे किया सूचित

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि बैठक के लिए जिला परिषद वार्ड नंबर 1 से वचनाई नाथ, वार्ड नंबर 2 से बिमल कुमारी, वार्ड नंबर 3 से संतोष कुमार, वार्ड नंबर 4 से पूनम देवी, वार्ड नंबर 5 से देवेंद्र, वार्ड नंबर 6 से पूजा गुर्जर, वार्ड नंबर 7 से अजीत सिंह, वार्ड नंबर 8 से सुनील, वार्ड नंबर 9 से मुनीपाल, वार्ड नंबर 10 से राकेश कुमार, वार्ड नंबर 11 से उर्मिला देवी, वार्ड नंबर 12 से सचिन कुमार, वार्ड नंबर 13 से रेखा, वार्ड नंबर 14 से पूनम कुमारी, वार्ड नंबर 15 से अजय कुमार, वार्ड नंबर 16 से भीम सिंह, वार्ड नंबर 17 से प्रियंका, वार्ड नंबर 18 से श्यामसुंदर व वार्ड नंबर 19 से मीना देवी को बैठक के लिए सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन का गेहूं की फसल पर नहीं होगा असर, बंपर पैदावार की संभावना

ये भी पढ़ें : गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : एसडीएम ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों के साथ चिपकाए रिफ्लेक्टर

Connect With Us: Twitter Facebook