Meet the Author’ Program : हकेवि में ‘मीट द ऑथर’ कार्यक्रम आयोजित

0
197
कार्यशाला को संबोधित करते विशेषज्ञ।
कार्यशाला को संबोधित करते विशेषज्ञ।

Aaj Samaj (आज समाज), Meet the Author’ Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग द्वारा शुक्रवार को ‘मीट द ऑथर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व सम कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने संदेश के माध्यम से आयोजकों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय में मीट द ऑथर कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सामाजिक विज्ञान मे प्रकाशित महत्वपूर्ण पुस्तकों के लेखकों से सीधा संबंध स्थापित कर विद्यार्थियों के बीच एक अर्थपूर्ण संवाद का अवसर उपलब्ध कराना है।

इतिहास एवं पुरातत्व विभाग ने किया आयोजन

इसी उद्देश्य के अंतर्गत शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम मे भारत के जानेमाने शिक्षाविद व अर्थशास्त्री प्रो. के. एस. चलम, निदेशक, आर्थिक एवं सामाजिक न्याय संस्थान, हैदराबाद एवं भूतपूर्व कुलपति, द्रविडियन विश्वविद्यालय एवं भूतपूर्व सदस्य संघ लोक सेवा आयोग, ने अपनी पुस्तक ‘पोलिटिकल ईकानमी ऑफ कास्ट इन इंडिया’ पर व्याख्यान दिया एवं परिचर्चा में भी भागीदारी की। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सवाल जवाब सत्र में अपनी विभिन्न भी जिज्ञासाओं को विशेषज्ञ के समक्ष रखने का अवसर भी मिला।

कार्यक्रम में प्रो. अंतरेश, डॉ. स्नेहसता, डॉ. टी. लांगकोई, डॉ. रीमा, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. तन्वी, डॉ. आरती यादव, डॉ. रेण यादव, डॉ. रेणु, डॉ. युधबीर सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकों सहित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने प्रतिभागिता की। मंच संचालन इतिहास विभाग के डॉ. अभिरंजन कुमार ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र परमार ने स्मृति चिह्न भेंट कर प्रो. चलम का स्वागत किया। डॉ. कुलभूषण मिश्रा ने प्रो. चलम का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ईश्वर परिडा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े  : State Congress President Udaybhan: मस्तराम मस्ती में, आग लगे बस्ती में : उदयभान

यह भी पढ़े  : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान

Connect With Us: Twitter Facebook