Sonipat News: सोनीपत का मीत सिंघल सेना में लेफ्टिनेंट बना

0
83
Sonipat News: सोनीपत का मीत सिंघल सेना में लेफ्टिनेंट बना
Sonipat News: सोनीपत का मीत सिंघल सेना में लेफ्टिनेंट बना

घर पहुंचने पर मीत सिंघल का समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने किया स्वागत
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के मीत सिंघल का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। मीत सिंघल ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता, प्रदेश व जिले का नाम रोश किया है। मीत सिंघल के लेफ्टिनेंट बनने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शहर के समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने घर पहुंचने पर मीत सिंघल का भव्य स्वागत किया।

मीत सिंघल के पिता सुरेश कुमार जिला राजस्व अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके है। मीत की सेना में जाने की प्रेरणा एक टीवी कार्यक्रम से मिली। 12वीं के बाद टीवी पर सेना का सर्चिंग आॅपरेशन देखकर उन्होंने सेना में अफसर बनने का निर्णय लिया। मीत सिंघल के लिए 24 अंक विशेष साबित हुआ। अखिल भारतीय स्तर पर उनकी रैंक 24 रही। एसएसबी में चेस्ट नंबर 24 मिला। ज्वाइनिंग 24 मार्च 2024 को हुई।

जींद जिले का हाट मीत का पैतृक गांव

मीत का पैतृक गांव जींद जिले का हाट है। उनका परिवार 1990 से सोनीपत में रह रहा है। उन्होंने स्वर्ण प्रस्थ स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। लिटल एंजल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। दिल्ली आईपी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री और सर छोटूराम विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री हासिल की।

हमारा और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया: सुरेश

मीत के पिता सुरेश कुमार, जो कि अप्रैल 2017 में जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि मीत बचपन से ही मेहनती और लक्ष्य के प्रति समर्पित था। हमें गर्व है कि उसने सेना में अधिकारी बनकर हमारा और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री