PMV EaS-E : भारत की पहली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार, कीमत ₹4-5 लाख, जानें अपडेट

0
164
Meet PMV EaS-E India's first micro electric car, priced at ₹4-5 lakh, know update

PMV EaS-E : अगर आपसे देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार का नाम पूछा जाए तो आपके दिमाग में सबसे पहला नाम एमजी कॉमेट ईवी या टाटा टियागो ईवी का आएगा। इन दोनों कारों की कीमत क्रमश: 7 लाख रुपये और 8 लाख रुपये है। अब अगर आपसे कहा जाए कि यह देश की सबसे सस्ती कार नहीं है तो आप सोचेंगे कि इससे सस्ती कौन सी कार है।

इस कार को मुंबई स्थित स्टार्ट-अप पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (पीएमवी इलेक्ट्रिक) ने तैयार किया है। इसका नाम PMV EaS-E है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक माइक्रोकार PMV की कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपये होगी। यह एक टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार है। इसकी लंबाई महज 2915mm है। वहीं, इसे महज 2000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक भी किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।

कंपनी पिछले 3 सालों से इसकी बुकिंग कर रही है, लेकिन अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि इसे अगले साल यानी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।

PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इसके फीचर्स की बात करें तो यह एक कॉम्पैक्ट साइज की इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन इसे माइक्रो-सेगमेंट में रखा गया है। इसकी खास बात यह है कि इसे कहीं भी छोटी जगह में आसानी से पार्क किया जा सकता है। ट्रैफिक में ड्राइविंग के लिए इसमें EaS-E मोड दिया गया है। इसमें ड्राइविंग सेंस ऑटोमैटिक लॉक दिए गए हैं। इस शानदार कार में ट्रांसमिशन के लिए क्लच गियरबॉक्स नहीं है।

कार के अंदर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्विच कंट्रोल स्टीयरिंग उपलब्ध है। यह केवल 2 पैसेंजर सीट वाली कार है। इसमें आगे की तरफ एक सीट और पीछे की तरफ एक सीट जैसी बेहतरीन सीटिंग ऑप्शन भी है।

कार में दो दरवाजे हैं। यह एक पॉकेट-फ्रेंडली कार है, जो कम पावर में लंबी रेंज देती है। इसके आगे और पीछे एलईडी लाइट सेटअप किया गया है। सुरक्षा और सड़कों पर बेहतरीन पकड़ के लिए इसमें एलॉय व्हील दिए गए हैं।

इसमें रिमोट पार्किंग असिस्ट, रिमोट से कंट्रोल होने वाला एसी, लाइट, विंडो और हॉर्न दिया गया है। यह अपने ओटीए (ओवर द एयर) को अपडेट कर सकेगा। इसकी वजह से इसे सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे।

साथ ही इसमें नए फीचर जुड़ते रहेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल के साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें बड़े विंडो ग्लास दिए गए हैं। इसे 15 एम्पियर सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। इसका चार्जिंग टाइम करीब 4 घंटे है।

Honda Amaze Facelift : होंडा अमेज फेसलिफ्ट: इसके नए डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स की एक झलक, 4 दिसंबर को होगी लॉन्च