Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में फैक्ट्री में धमाका, 4 लोगों की मौत, कई जख्मी

0
362
Meerut News
उत्तर प्रदेश के मेरठ में फैक्ट्री में जोरदार धमाका, चार लोगों की मौत, कई जख्मी

Aaj Samaj (आज समाज), Meerut News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज सुबह साबुन की फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया, जिसके कारण 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कई के मलबे में दबे होने की आशंका है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक है। धमाका इतना जबरदस्त था कि 33 केवी की लाइन के खंभे भी टूट गए। सड़क पर जा रहे कई लोग घायल हो गए। करीब 3 से 4 किमी तक आस पास के मकान धमाके से हिल गए।

  • साबुन फैक्ट्री की आड़ में पटाखा बनाने का काम करने की आशंका

दो मजदूरों की हालत नाजुक

पुलिस के अनुसार मामला थाना लोहिया नगर क्षेत्र का है जहां रिहाईशी इलाके में साबुन की फैक्ट्री चल रही थी। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत धराशायी हो गई। विस्फोट से पास के 3 अन्य मकान भी गिर गए हैं। वहीं दूरदराज तक मकान हिल गए। जब घटना हुई उस समय फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे और वे मलबे में दब गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से कुछ मजदूरों को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल भेजा जिनमें से चार की मौत हो गई और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। जो मकान धराशायी हुआ है वह किसी संजय गुप्ता का बताया जा रहा है जो गौरव त्यागी नाम के व्यक्ति ने किराए पर ले रखा था।

बचाव के काम के बीच दो धमाके

धमाके की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। बताया गया कि पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में लगी थी कि इस दौरान भी एक के बाद एक दो और धमाके हुए जिसमें जेसीबी चालक घायल हो गया। टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।। आशंका जताई जा रही है कि साबुन फैक्ट्री के आड़ में पटाखा बनाने का काम चल रहा था। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं और पुलिस की जांच जारी है।

पटाखा फैक्टरी जैसी बात सामने नहीं आई है : डीएम

हालांकि डीएम दीपक मीणा ने कहा है कि पटाखा फैक्टरी जैसी बात सामने नहीं आई है मौके से काफी मात्रा में साबुन बिखरा मिला है। जिस मकान में फैक्ट्री थी वह  सत्यकाम स्कूल के पास है। विस्फोट स्कूल के समय से पहले हुआ अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। स्कूल के अलावा आसपास के सभी मकानों के शीशे टूट गए। राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को भी मौक पर बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook