आज समाज, नई दिल्ली: Meerut Murder Case: UP के मेरठ हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बीते दिन उस मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की है, जहां से आरोपी मुस्कान ने सौरभ को बेहोश करने के लिए दवाईयां खरीदी थी।
मुस्कान ने डॉ अरविंद कुमार देशवाल को दिखाकर पर्चा बनवाया था। 1 मार्च की दोपहर एक बुजुर्ग को लेकर उषा मेडिकल पर पहुंची और नींद की दवा और एक इंजेक्शन समेत तीन दवाएं खरीदी थी। इन्ही दवाओं का इस्तेमाल कर सौरभ को बेहोश कर उसकी हत्या की थी।
टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया
पुलिस जांच में सामने आया कि 3-4 मार्च को मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया गया। इसके बाद 10 मार्च को दोनों कसोल पहुंचे और वहां साहिल का जन्मदिन (11 मार्च) भी सेलिब्रेट किया।
17 मार्च को लौट आए थे वापस मेरठ
कसोल में छह दिन बिताने के बाद 16 मार्च को दोनों होटल से चेक-आउट कर गए और 17 मार्च को वापस मेरठ लौट आए। हत्या की गुत्थी पुलिस के हाथ लगने के बाद इस दिल दहला देने वाले अपराध का खुलासा हुआ, जिससे पूरा मामला सामने आया।