Meerut Kanwar News: यूपी के मेरठ में कांवड़ियों ने कावड़ खंडित होने पर की तीन लोगों की पिटाई

0
253
Meerut Kanwar News यूपी के मेरठ में कांवड़ियों ने कावड़ खंडित होने पर की तीन लोगों की पिटाई
Meerut Kanwar News : यूपी के मेरठ में कांवड़ियों ने कावड़ खंडित होने पर की तीन लोगों की पिटाई

Kanwariyas Beat Up 3 People In Meerut, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जगह पर आज कावड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियों ने समुदाय विशेष के तीन लोगों के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने कार में भी तोड़फोड़ की है। घटना जिले में परतापुर के दिल्ली-देहरादून हाईवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टी पॉइंट पर में दोपहर को हुई।

गलत दिशा से आ रही कार ने मारी टक्कर

दरअसल, गलत दिशा से आ रही कार ने हरिद्वार से गाजियाबाद जल लेकर जा रहे एक कांवड़िए में टक्कर मार कर जल खंडित कर दिया। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने कार में सवार तीन समुदाय विशेष के लोगों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे तीनों युवक जान बचाकर भागे। इसके बाद कावड़ियों ने हंगामा करते हुए कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

पुलिस ने मामला शांत करवाया

घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। अधिकारियों ने सभी पीड़ित कांवड़ियों को प्रशासन की मदद से जल लेने के लिए दोबारा हरिद्वार भेजा। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर पुलिस यार्ड भिजवा दिया।