मीरा चली सतगुरु के धाम यात्रा को यमुनानगर में होगा भव्य स्वागत

0
329
Meera Chali Satguru's Dham Yatra will get a grand welcome in Yamunanagar

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

सर्व समाज बंधुत्व यात्रा “मीरा चली सतगुरु के धाम” की जिला आयोजन समिति एवं सामाजिक समरसता मंच द्वारा स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जगाधरी आयोजन समिति संरक्षक मूलकराज दुआ, बंधुत्व यात्रा के सह संयोजक सुरेंद्र कुमार, जगाधरी यात्रा संरक्षक तरुण डोगरा ने प्रेसवार्ता में संबोधित किया।सर्व समाज बंधुत्व यात्रा के प्रांत सह संयोजक सुरेन्द्र ने कहा कि सर्व समाज बंधुत्व यात्रा “मीरा चली सतगुरु के धाम” सामाजिक एकता व समरस समाज का संकल्प लेकर मीरा बाई जी की जन्मस्थली मेड़ता (राजस्थान) से चार नवंबर को प्रारंभ होकर चक हकीम पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ से होते हुए चार दिसंबर को सतगुरु धाम श्री गुरु रविदास मंदिर कपालमोचन में समाप्त होगी। इस यात्रा में सतगुरु रविदास जी, मीराबाई जी के साथ साथ भक्ति आंदोलन काल के संतो, गुरु साहिबानो व अन्य महापुरुषों के चित्र व दर्शनों की व्यवस्था रहेगी।

27 नवंबर को अम्बाला शहर से प्रवेश करेगी

यात्रा में जगतगुरु गुरुनानक देव, भगवान वाल्मिकी जी महाराज, संत कबीर जी, सतगुरु नामदेव जी, संत रामानंद जी आदि गुरु शंकराचार्य, भक्त पीपा जी महाराज, भक्त सैन जी महाराज आदि भक्ति आंदोलन काल के पूज्य संतों के चित्र व रथ रहेगा। यह यात्रा भक्ति आंदोलन काल के संतो वा महापुुरुषों का प्रेम, भाईचारा, अपनत्व, करुणा, दया, अहिंसा का संदेश लेकर समाज जागरण के लिए निकली है। इस यात्रा में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के 20 से अधिक संत चल रहे हैं। जिसमे बस में एक रथ व 10 गाड़ियों का संतो का काफिला है। बंधुत्व यात्रा एक दिन में तीन भव्य मंचीय कार्यक्रम करेगी तथा रास्ते में स्थान स्थान पर स्वागत के कार्यक्रम रहेंगे। हरियाणा में यात्रा 27 नवंबर को अम्बाला शहर से प्रवेश करेगी। बंधुत्व यात्रा अंबाला कैंट, साहा, शहजादपुर, बरवाला, पंचकूला, कालका, रायपुररानी, नारायणगढ़, मुलाना, बराडा में भव्य मंचीय कार्यक्रम करेगी व एक दिसंबर को यमुनानगर जिला में प्रवेश करेगी।

चार दिसंबर को श्री गुरु रविदास मंदिर कपालमोचन में बंधुत्व यात्रा का समापन समारोह

बंधुत्व यात्रा जगाधरी के सह संयोजक रजनी प्रकाश ने कहा कि जगाधरी में बंधुत्व यात्रा दो दिसंबर को प्रवेश करेगी।जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। जगाधरी के यात्रा प्रमुख तरुण डोगरा ने जगाधरी में यात्रा के स्वागत कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिसंबर शाम 5 बजे सरस्वती स्कूल जगाधरी में भव्य स्वागत समारोह व संत प्रवचन कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व शहर में प्रवेश करते ही बुढ़िया चुंगी के गणमान्य लोग वा बहने सर्व समाज बंधुत्व यात्रा का स्वागत करेंगी वा शहर में यात्रा को घुमाया जाएगा। 3 दिसंबर को यात्रा छछरौली, खदरी, प्रताप नगर में मंचीय कार्यक्रम करेगी। रास्ते में पंजेटों, जयधरी, रामपुर खादर, मनबरवाला, देवधर, भूड़कला में यात्रा के स्वागत कार्यक्रम होंगे। चार दिसंबर को सुबह 11 बजे श्री गुरु रविदास मंदिर कपालमोचन में बंधुत्व यात्रा का समापन समारोह होगा। जिसमे जिलाभर से हजारों लोगो के साथ साथ राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ में यात्रा की आयोजन समितियां वा हरियाणा भर से समरसता मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

जगाधरी के संरक्षक मुल्कराज ने कहा 

जगाधरी में यात्रा प्रमुख तरुण डोगरा ने बताया कि जगाधरी में भी यात्रा के स्वागत कार्यक्रम व मंचीय कार्यक्रमों की स्थान स्थान पर आयोजन समितियां व स्वागत समितियां बनाई जा चुकी है। गांव गांव में टोलियां बनाकर संपर्क किया जा रहा है। यात्रा के जगाधरी के संरक्षक मुल्कराज ने कहा कि मीरा चली सतगुरु के धाम’ यात्रा जाति न पूछो साध की पूछ लीजिए ज्ञान तथा हिन्दवा: सोदरा सर्वे न हिंदू पतितो भवेत के संदेश को लेकर विभिन्न जिलों से होते हुए समरसता व बंधुत्व का संदेश लेकर आ रही है हम मीडिया के माध्यम से सभी जिला वासिया से आग्रह करते है कि यात्रा के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग ले। प्रेस कांफ्रेंस में जगाधरी नगर सह संयोजक रजनी प्रकाश ने सभी का परिचय वा स्वागत किया। तरुण जी ने सभी का धन्यवाद किया। प्रेसवार्ता में आयोजन समिति सदस्य प्रवेश जी,लक्ष्य बिंद्रा, तरुण डोगरा, कार्यक्रम सह संयोजक रजनी प्रकाश उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : सरकार किसानों को सब्सिडी पर दे रही सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम

Connect With Us: Twitter Facebook