Haryana News: मीनू बैनीवाल बने हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष

0
96
Haryana News: मीनू बैनीवाल बने हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष
Haryana News: मीनू बैनीवाल बने हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार संभालेंगे सेक्रेटरी जनरल की जिम्मेदारी
Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा ओलिंपिक संघ की नई कार्यकारणी का गठन हो गया है। जसविंदर मीनू बैनीवाल को हरियाणा ओलिंपिक संघ चुनाव का अध्यक्ष चुना गया है। जसविंदर मीनू बैनीवाल वर्तमान में सिरसा भाजपा नेताओं में मुख्य चेहरा हैं। ऐलनाबाद से पार्टी में सक्रिय हैं और यहां से टिकट मांग रहे थे। इससे पहले वे इनेलो में रहे हैं तथा पार्टी की टूट के बाद वे जजपा में चले गए। अजय सिंह चौटाला के काफी करीबी रहे हैं और भाजपा के साथ गठबंधन के सूत्रधार के तौर पर उन्हें देखा जाता है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वे जजपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

गुरुग्राम से भाजपा विधायक मुकेश बने वाइस प्रेसिडेंट

इसके अलावा प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार सेक्रेटरी जनरल के पद के लिए चुना गया है। पंचायत मंत्री व विधायकों ने चुनाव को रोचक बनाया दिया था। उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए भारत भूषण जुयाल, गुरुग्राम सीट से भाजपा विधायक मुकेश शर्मा, जीतेंद्र, अनिल खत्री, सत्यपाल संधू, राकेश सिंह, मोहम्मद शाइन, सुनील मलिक और नीरज तंवर को चुना गया है। वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए रविंदर कुमार, नरेंद्र सिंह के नाम फाइनल हुए हैं। मनजीत सिंह कोषाध्यक्ष व प्रिया, सुरेखा और रोहित पुंढीर कार्यकारी सदस्य बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : JK Encounter: कठुआ में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू