नव्या नवेली नंदा के साथ लिंक अप को लेकर मीजान जाफरी ने बताई ये बात!

0
549
navya-naveli-nanda-meezaan
navya-naveli-nanda-meezaan

जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने संजय लीला भंसाली के प्रोडकश्न में बनी फिल्म मलाल से बॉलीवुड में कदम रखा था। मीजान और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा से अकसर लिंक अप की खबरें वायरल होती आई हैं। इस बारे में अब मीजान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। खास बातचीत में मिजान ने कहा कि वो और नव्या सिर्फ  अच्छे दोस्त हैं लेकिन इन लिंकअप के सवालों की वजह से उन्हें कई बार परेशानियों से गुजरना पड़ता है। मिजान ने कहा कि इसकी वजह से उनकी लिए बच्चन हाउस जलसा में जाने में अजीब लगता है। इतनी ही नहीं अपने माता-पिता के सामने भी मुश्किल खड़ी हो जाती है जब वह उन्हें सवालों वाली निगाहों से देखते हैं। मिजान ने कहा अब ये आक्वडनेस चली गई है, समय के साथ अब वह जलसा जाते रहते हैं।

मिजान ने कहा मैं आखिरी बार जलसा में दिवाली पार्टी में गए थे। मीजान ने बताया कि उनकी बहन और नव्या अच्छे दोस्त हैं. दोनों न्यूयॉर्क में साथ में पढ़ते थे साथ ही मीजान और नव्या दोनों फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसलिए वो एक-दूसरे को जानते हैं। साल 2003 में आई फिल्म हंगामा का सीक्वल हंगामा 2 जल्द ही फैंस के बीच होगी। हंगामा 2 में मीजान जाफरी नजर आने वाले हैं, हंगामा 2 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वहीं, 1 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा. फिल्म को केवल डिज्नी प्लस और हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स ही देख सकेंगे। हंगामा 2 को हंगामा के डायरेक्टर प्रियदर्शन ही डायरेक्ट कर रहे हैं।