मनोज वर्मा,कैथल:
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा संपूर्ण भारत में आध्यात्मिकता की पावन अलख जगाने हेतू आयोजित किए जा रहे हर घर ध्यान कार्यक्रम की अगली कड़ी में गांव ग्योंग में ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
140 विद्यार्थियों द्वारा 3 बार पवित्र ओम का किया मधुर मंत्रोचारण
आचार्या डॉक्टर सीमा भटनागर ने बताया कि आरोही मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल ग्योंग, कैथल में आचार्य सूरजभान शांडिल्य, आचार्या डॉक्टर सीमा भटनागर तथा आचार्या सोनिया मिगलानी के पावन सानिध्य में लगभग 140 विद्यार्थियों द्वारा 3 बार पवित्र ओम का मधुर मंत्रोचारण करने के पश्चात् ध्यान करते हुए मानस पटल की गहराइयों में पैठ कर चुके शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक अवरोधों से पार पाते हुए परमशान्ति, आत्मिक आनंद तथा दिव्य ऊर्जा का अद्भुत अनुभव इस शिविर की प्रमुख विशेषता रही। आचार्य सूरजभान शांडिल्य ने कहा कि योग सिर्फ आसन या प्राणायाम न होकर भारतीय मनीषियों द्वारा ईजाद की गई एक संपूर्ण जीवन शैली है। आचार्या डॉक्टर सीमा भटनागर ने दुर्लभ मानव जीवन में नियमित साधना के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि योग-साधना के नियमित अभ्यास से क्षमा, संजीदगी, करुणा, सन्तोष तथा सत्य जैसे दिव्य गुण स्वयमेव ही मानवीय व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बन जाते हैं।
भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे: आचार्या सोनिया मिगलानी
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉक्टर मनीष सिंगला ने इस अद्वितीय ध्यान कार्यक्रम के लिए परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर तथा आर्ट ऑफ लिविंग पदाधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के दृष्टिगत भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किए जाते रहेंगे। आचार्या सोनिया मिगलानी ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए आर्ट ऑफ लिविंग भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। आज के इस दिव्य कार्यक्रम की सफलता तय करने में डॉक्टर मनीष सिंगला, कमल कांत गांधी तथा विनोद शर्मा आदि साधकों ने सराहनीय योगदान प्रदान किया।
ये भी पढ़ें : पुष्प वर्षा से किया नगर कीर्तन का स्वागत
ये भी पढ़ें :तीरंदाजी में रिद्धि फोर ने की गोल्ड पर सिद्धि
ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
Connect With Us: Twitter Facebook