पंकज सोनी, भिवानी:
समस्त जेसीआई जोन 10 संस्था ने सीआर रिसोर्ट में अपना अर्धवार्षिक मंडल कार्यक्रम मेडिकोन व नारी शक्ति के प्रतिक शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जेसी सुमित गोयल जी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे । जेसीआई भिवानी डायमंड ने अपनी अर्धवार्षिक रिपोर्ट के आधार पर 11 अवार्ड अर्जित किए और एकल प्रतियोगिता में आठ पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम में संस्था के लगभग सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य आशीष बंसल ने बताया कि जेसीआई इंडिया जोन 10 हर वर्ष अर्धवार्षिक मंडल कार्यक्रम मिडकॉन का आयोजन बङी ही धूमधाम से करती है और उत्कर्ष कार्य करने वाले लोम को अवार्ड देकर सम्मानित करती है। इस अवसर पर जेसीआई डायमंड के प्रधान अमित कुमार सचिव अजय गोयल कोषाध्यक्ष दीपक गोयल महिला प्रधान निशा गुप्ता वरिष्ठ सदस्य संजय अग्रवाल, पवन मित्तल , सचिन गोयल ,सुनिल बंसल, सजंय द्वारका मंजु बसंल रेसु गोयल अर्चना अग्रवाल संगीता गोयल, रितु बुवानीवाला ,सीमा बंसल ,पुजा गोयल आदि सदस्य मौजूद थे।