Aaj Samaj, (आज समाज),Medicinal Plants,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय माध्यमिक विद्यालय धोली में कार्यरत संस्कृत अध्यापक ने अपना 50 वां जन्म दिवस स्कूल प्रांगण में औषधीय पौधे लगाकर एवं विद्यार्थियों को प्रसाद बांट कर मनाया।
पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए
विद्यालय की मुख्याध्यापिका मुकेश देवी ने रामौतार शास्त्री द्वारा अपने 50 वें जन्म दिवस पर औषधीय पौधे लगाने व सभी बच्चों को प्रसाद बांटने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तथा बड़े होने तक उनका संरक्षण करना चाहिए।नीम व बरगद अन्य पौधों की तुलना में हमें अधिक आक्सीजन देते है। नीम के कच्चे पत्ते चबाने से खून साफ होता है तथा ये शूगर को कंट्रोल करने में भी लाभकारी है। इनके पत्तों को पानी में उबालकर नहाने से चर्म रोग दूर होते है। पौधे बड़े होकर वृक्ष बनते है। जिनसे हमें फल, छाया व ईंधन मिलता है।
खुशी के मौकों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की
उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से भी खुशी के मौकों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर सुरेंद्र पाल, ममता कुमारी, राजपरिहार, कर्मचारी नेता सुजान मालड़ा, मुख्य शिक्षक अनिल कुमार, बिजेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र यादव, रणधीर सिंह, मंजू देवी, जगरूप व सीमा सहित मिड डे मील वर्करों ने पौधारोपण में सहयोग किया तथा रामौतार शास्त्री को जन्म दिवस की बधाई दी।
यह भी पढ़ें : Chief Minister Manohar Lal: कांग्रेस को अपनी जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है – मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें :The Latest Case Is Assandh Town Of Karnal असंध में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर दिया लाखों रुपए की लूट को अंजाम