Medical Health Camp In Flood Affected Villages : बाढ़ से ग्रस्त गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया मेडिकल हैल्थ कैंप

0
170
Medical Health Camp In Flood Affected Villages
Medical Health Camp In Flood Affected Villages
Aaj Samaj (आज समाज), Medical Health Camp In Flood Affected Villages, पानीपत : शुक्रवार को जिला सिविल सर्जन पानीपत  के आदेसानुसार और पीएचसी उझा के इंचार्ज डॉक्टर दीपक के मार्ग दर्शन मे पीएचसी उझा अंतर्गत आने वाले गांव सनोली कलां, नंगला पार, सनोली खुर्द, यमुना नदी के लगते गांव, बाढ़ प्रभावित गांव में मेडिकल हैल्थ लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य टीम में शामिल सतबीर सिंह ने बताया कि आज सभी ग्रामवासियों को बुखार, पेट दर्द, उल्टी, खांसी, एलर्जी, दस्त, आदि बीमारियों के बचाव के लिए मरीजों को दवाई दी गई।

ओआरएस का घोल पीने, जिंक की गोलियां खाने के बारे में सलाह दी

आज के स्वास्थ्य कैंप में मरीजों की रक्त पट्टिका भी बनाई गई और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ग्रामवासियों को दूषित पानी से होने बीमारियों पीलिया, दस्त, मलेरिया, डेंगू और हैजा से बचाव, लक्षण, कारण आदि के बारे जागरूक किया गया। टीम ने ग्रामवासियों को बताया कि दूषित पानी पीने से दस्त, हैजा, खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे समय में लोगों को साफ पानी पीने और ओआरएस का घोल पीने, जिंक की गोलियां खाने के बारे में सलाह दी। बासी भोजन के बारे में विस्तार से बताया गया। आज के स्वास्थ्य टीम मे स्वास्थ्य निरीक्षक प्रदीप कुमार, सीएचओ गोपेश गर्ग, अजय, एमपीएचडब्ल्यू सतबीर सिंह, श्रवण कुमार और एएनएम स्वीटी रानी, सीमा,  राजा देवी व प्रीति, नन्ही देवी व सभी आशा कार्यकर्ता शामिल रहे।