ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में होगा चिकित्सा जांच केंद्र शुरू : राजेन्द्र सिंह

0
150
Medical examination for making driving license
Medical examination for making driving license
  • पहले मेडिकल जांच के लिए जाना पड़ता था सरकारी अस्पताल

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान डॉ. जयकृष्ण आभीर के दिशा निर्देशानुसार आगामी 11 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में एक जनसुविधा चिकित्सा जॉच केन्द्र शुरू किया जाएगा। इसमें प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को मेडिकल जांच की जाएगी।

इसमें प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को होगी मेडिकल जांच

यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की मेडिकल जांच लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में ही की जाएगी। इसके लिए पहले सरकारी अस्पताल जाना पड़ता था। प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की मेडिकल जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बदमाशों के आतंक से थर्राया शिक्षा का मंदिर

यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook