Medical College Gift in Yamunanagar

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

यमुनानगर के गांव पांजूपुर में 20 एकड 12 मरले में चिक्तिसा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग पंचकूला हरियाणा द्वारा लगभग 3 से 4 महीने में बनाने की योजना है। यह जानकारी उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज कैम्प कार्यालय में मीटिंग के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पांजूपुर तहसील जगाधरी-यमुनानगर में श्री गुरु तेग बहादुर साहब राजकीय मेडिकल कालेज स्थापित करने के आवदेन पर ग्राम पंचायत पांजूपुर ने भूमि को 99 साल की लीज पर दे दिया है।

Also Read : No Mask-No Service, No Vaccination-No Entry नो मास्क-नो सर्विस, नो वैक्सीनेशन-नो एंट्री

430 बेड का अस्पताल बनेगा (Medical College Gift in Yamunanagar)

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग पंचकूला हरियाणा से ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राहुल चावला ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय मेडिकल कालेज यमुनानगर में 430 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। यहां 100 सीट एमबीबीएस डाक्टरों के लिए, 60 सीट नर्सिग ट्रेड, 40 सीट फिजियोथैरेपी, 40 सीट पेरा मेडिकल सीट के लिए रखी गई है। उन्होंने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहब मेडिकल कालेज बनाने के लिए सरकार की ओर से एक्जूकेटिंग एजेंसी तैयार कर ली गई है।

ये अधिकारी रहे बैठक में मौजूद (Medical College Gift in Yamunanagar)

इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. विजय दहिया, कार्यकारी अभियंता डीएमईआर आर.एस. चदैल, उप सिविल सर्जन डा. पुनित कालडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read : Share Market News Update शेयर बाजार मामूली बढ़त में, सेंसेक्स 115 पॉइंट ऊपर 57920 पर कर रहा कारोबार