Medical Checkup Camp: नागरिक हस्पताल में लगाया चिकित्सा जाँच शिविर

0
567
Medical Checkup Camp

दूसरे दिन घरौंडा खंड के 55 और करनाल के 93 बच्चों की चिकित्सा जाँच की Medical Checkup Camp

प्रवीण वालिया, करनाल :
Medical Checkup Camp: हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से समग्र शिक्षा के तत्वावधान में स्कूलों में पढऩे वाले दिव्यांग  बच्चों के लिए नागरिक हस्पताल में चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिला जिसमें खंड घरौंडा और  करनाल के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया।

करनाल के 93 बच्चों की चिकित्सा जाँच की Medical Checkup Camp

समग्र शिक्षा की जिला परियोजना संयोजक विद्योत्मा ने जानकारी देते हुए बताया की समग्र शिक्षा के चेयरपर्सन अतिरिक्त उपायुक्त योगेश कुमार के मार्गदर्शन में चिकित्सा जाँच शिविर के दूसरे दिन घरौंडा खंड के 55 और करनाल के 93 बच्चों की चिकित्सा जाँच की गई।
उन्होंने बताया की हर वर्ष जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चों की चिकित्सा जाँच के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। जाँच के समय डाक्टरों द्वारा बच्चों की दिव्यांगता का प्रतिशत आंकने की प्रक्रिया तथा उसका प्रमाण-पत्र  जारी करने के साथ-साथ दिव्यांगता की बाधा को कम करने के सहायक उपकरण की सिफारिश की जाता है।

60 बच्चों  को सहायक उपकरण दिए जाने की सिफारिश Medical Checkup Camp

उन्होंने  बाताया  शिविर में 60 बच्चों  को सहायक उपकरण दिए जाने की सिफारिश की गई। उन्होंने बताया कि समाज में दिव्यांग बच्चों को नकारात्मक नजरिए से देखने की प्रथा प्रचलित रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों  की तमाम उपलब्धियों के बावजूद उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल पाता। परिजन भी इन बच्चों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करते देखे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और सरकार लगातार इन बच्चों के लिए विशेष योजनाएं चला कर दिव्यांग बच्चों का सशक्तिकरण अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक बाधा के बच्चों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा की समाज में प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता कि दिव्यांग बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक बनें और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 को लागु कराने और उसके बारे में संवेदनशील वातावरण बनाने में सहयोग करें ताकि एक सामान्य नागरिक की तरह दिव्यंजन गरिमापूर्ण जीवन जी सकें।

इन्होंने किया सहयोग Medical Checkup Camp

सहायक परियोजना  संयोजक चंदरमोहन ने बताया कि चिकित्सा जांच शिविर में मानसिक विमन्दता से पीडि़त 69, मूकबधिर 24, अस्थिबाधित 44 और आँखों के रोग से सम्बन्धित 20 बच्चों ने भाग लिया । शिविर में घरोंडा खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया। मीडिया प्रभारी महिन्द्र कुमार व अमित पंवार ने बताया कि शिविर के क्रियाकलापों में मीना, मीनू, रूपेन्दर, मिनाक्षी, सुरेश, प्रमोद चहल, अमित कुमार, सीमा, नवदीप, कुमार तथा युगल किशोर व ललित, लेखाकार सुदेश, राजीव, एबीआरसी विनोद, ईशा, बबीता, गुलशन व मीना ने सहयोग किया।