समालखा : शहर के समाज सेवा समिति अस्पताल में मनेजमैंट के सहयोग से मेडिकल कैंप लगाया

0
717

अशोक शर्मा, समालखा :
कैंप दौरान डॉ.अकुँर गुप्ता ने आंखो,डॉ ज्योति ने स्त्री रोगों ,डॉ दिवांश सैनी ने सामान्य रोगों,तथा डॉ अंजलि शर्मा ने दांतो के मरीजों की मुफ्त चेकअप करते हुए जरूरी मरीजों का इलाज भी किया गया। कैंप के दौरान 334 की संख्या में मरीजों की रजिस्ट्रेशन की गई। मरीजों के लिए बैठने का उचित प्रबंध किया गया । कैंप संबंधित जानकारी देते हुए समाज सेवा समिति अस्पताल के प्रधान श्रीप्रकाश बंसल ने कहा कि इलाके अंदर लोगों को एसी बीमारियों के चेकअप के लिए अक्सर ही बाहर जाना पड़ता है। इस लिए अस्पताल द्वारा प्रयास करते हुए मुफ्त मेडिकल जांच कैंप लगाया गया ताकि मरीजों की जांच हो सके और उनको इलाज संबंधित जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल में बहुत ही उचित रेट पर टेस्ट किए जाते हैं ओर जांच संबंधित विशेष छूट रखी गई है,ताकि गरीब व्यक्ति अपना इलाज करवा सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसे और भी कैंप लगाए जाते रहेंगे। इस अवसर पर मैनेजमेंट की ओर से राकेश बंसल,श्याम सुंदर बरेजा,दीपक,नरेश बंसल, श्याम लाल सिंगला,श्याम लाल गोयल,मैनेजर सतपाल आदि उपस्थित रहे।