आज समाज डिजिटल, अंबाला:
सत्युग दर्शन चैरिटेबल डिस्पेंसरी की ओर से 14 सितंबर को मेडिकल कैंप का आयोजन होगा। इस कैंप में आंखों और मेडिकल के अलावा वैक्सीनेशन भी की जाएगी। कैंप का आयोजन स्थल अंबाला शहर में सेंट सावन पब्लिक हाई स्कूल, दुर्गानगर होगा। आयोजन का समय सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। इसमें चेकअप और अन्य सुविधाओं के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। मुफ्त चेकअप के साथ=साथ आवश्यक दवाएं भी साथ में मुफ्त दी जाएग्ांी। आयोजनकर्ताओं ने अनुरोध किया इस दौरान मास्क का इस्तेमाल करें। वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। वैक्सीनेशन भी निर्धारित अंतराल 30 दिन और 84 दिन के अंतर में ही कराएं।