आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Medical Camp At Mulana: गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के मनाई गई। इस मौके पर श्री रविदास धर्मशाला मुलाना और सरकपुर में आयुष शिविरों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रम में सभा के प्रधान राजिंदर कुमार, शमशेर सिंह और सभा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
आयुष पद्धतियों से जुड़ने का आह्वान Medical Camp At Mulana
मुलाना में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर शशिकांत शर्मा ने की। उन्होंने लोगों को आयुष पद्धतियों से जुड़ने का आह्वान किया। संदीप मलिक योग विशेषज्ञ ने लोगों को योग, मुद्राओं और आसनों से शरीर को होने वाले लाभ के बारे में बताया।
330 मरीजों की जांच Medical Camp At Mulana
आयुष विभाग से डा. सतपाल, डा. मुकेश, डा.राजकुमार, डा. रेशू, डा. अमन ज्योति, डॉक्टर रंजना, डॉक्टर ताहिरा, डा. अमित, डा. सुमन, विक्रम, नसीब, नितिन, विजय, अरविंद और सुभाष ने सेवाएं दीं। ग्राम सरक पुर में मुख्य अतिथि सत्यवान एस. डी .एम बराड़ा उपस्थित रहे आयुष विभाग द्वारा संचालित किए गए शिवरो में मुलाना में 536 मरीजों और ग्राम सरक पुर में 330 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा प्रदान की गई
Also Read: सहारा परिवार की कंपनी के ब्रांच मैनेजर को 6 माह कैद
Also Read: महिला कांस्टेबल का दुष्कर्म का आरोप, लिव इन रिलेशन में रहता था युवक
Also Read: कार्डियक सर्जरी विभाग कर रहा बेहतरीन कम: डा.अनीता
Also Read: जिस्मफरोशी: 5 लड़कियां रेस्क्यू, पिता-दो बेटों पर केस
Connect With Us : Twitter Facebook