जांच के लिए गुरुग्राम के चीफ मेडिकल आॅफिसर डॉ. अलका सिंह डॉक्टरों का बनाएंगे बोर्ड
केस की जांच के लिए पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की जा चुकी गठित
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के एक अस्पताल में बंगाल की एयर होस्टेस से छेड़छाड़ केस में पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा। पीड़िता के मेडिकल के लिए बोर्ड का गठन किया जाएगा। गुरुग्राम के चीफ मेडिकल आॅफिसर डॉ. अलका सिंह डॉक्टरों का बोर्ड बनाएंगे।
आज शाम या कल मेडिकल करवाया जा सकता है। वहीं इस मामले को लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने मेदांता अस्पताल से इलाज की डिटेल मंगवाई है। उन्होंने एडमिट होने से लेकर डिस्चार्ज तक की हिस्ट्री मांगी है। आज शाम तक स्वास्थ्य मंत्री को सारी डिटेल देनी है।
ीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन करेंगे एसआईटी की अगुवाई
इस केस में जांच के लिए आज स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचेगी। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने गुरुवार शाम को ही 6 मेंबरों की एसआईटी गठित की थी। इसकी अगुआई डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन करेंगे। वह खुद भी एमबीबीएस डॉक्टर हैं। इस जांच टीम में एसीपी डॉक्टर कविता, एसीपी यशवंत, सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील, महिला थाना ईस्ट इंचार्ज नेहा राठी और सेक्टर 40 के सीआईए इंचार्ज अमित को शामिल किया है।
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस की जांच करेंगी एसआईटी
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट