Media Sector is full Of Possibilities मीडिया क्षेत्र है अपार संभावनाओं से भरा : डॉ. रवि शंकर

0
631
Media Sector is full Of Possibilities
Media Sector is full Of Possibilities

Media Sector is full Of Possibilities मीडिया क्षेत्र है अपार संभावनाओं से भरा : डॉ. रवि शंकर

  • वर्ष 2023 में 17 प्रतिशत सी.ऐ.जी.आर. से 2.23 ट्रिलियन रुपयों का होगा मीडिया उद्योग

आज समाज ड़िजिटल, कुरुक्षेत्र

Media Sector is full Of Possibilities : मीडिया क्षेत्र अपार संभावनाओं का क्षेत्र है। हालाँकि गत वर्षों में कोरोना महामारी के कारण इस क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गई परन्तु फिक्की केपीएमजी द्वारा जारी आंकड़े प्रोत्साहित करने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सी.ऐ.जी.आर.) 17 प्रतिशत रहने की सम्भावना है (Media Sector is full Of Possibilities) और यह उद्योग 2.23 ट्रिलियन रुपयों का हो जाएगा।

Media Sector is full Of Possibilities

कहना है राजकीय महिला महाविद्यालय, चीका, कैथल के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. रवि शंकर काआज बतौर मुख्यवक्ता पलवल स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। ज्ञातव्य है की महाविद्यालय के रोज़गार प्रकोष्ठ द्वारा उन्हें आज ‘एक अच्छा संचारक कैसे बने? एवं ‘कंटेंट डेवलपमेंट’ विषय पर व्याख्यान देने हेतु विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।

संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास वर्तमान युग की आवश्यकता

Media Sector is full Of Possibilities

डॉ. शंकर ने कहा कि संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास वर्तमान युग की आवश्यकता है। आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल होने के लिए उत्कृष्ट वक्ता होना अपरिहार्य है। इसी प्रकार आकर्षक और प्रभावशाली व्यक्तित्व का स्वामी होकर आप सहज ही दूसरों के सामने स्वयं को दूसरों से बेहतर प्रस्तुत कर सकते हैं। शानदार संभाषण कला और दूसरों को प्रभावित करने वाले व्यक्तित्व से आप प्रभावशाली ढंग से अपनी बात दूसरे के समक्ष रखकर जीवन में सफल हो सकते हैं।

अच्छा वक्ता बनने के लिए एक अच्छा श्रोता होना जरूरी

वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का है, जिसमें हर कोई दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जीत पाकर अपना उत्कर्ष करना चाहता है। नौकरियों हेतु साक्षात्कार में भी अच्छे वक्ता और आकर्षक व्यक्तित्व का होना, ये दो ऐसे गुण हैं, जिनसे आप सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा वक्ता बनने के लिए एक अच्छा श्रोता होना जरूरी है। उन्होंने संचार कौशल को व्यक्तित्व विकास की धुरी करार दिया। संचार कौशल लोगों को आपसी भाईचारा एवं एकता की और प्रेरित करते हुए समस्याओं के समाधान एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी राजबीर द्वारा की गया। उन्होंने बताया कि डॉ. शंकर ने छात्राओं में व्यक्तित्व विकास , सकारात्मक सोच, प्रभावी संचार और प्रस्तुति कौशल के बारे में जागरूकता लाने पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि बेहतर प्रदर्शन करने और बेहतर परिणाम देने के लिए उन में आत्मविश्वास विकसित किया जा सके। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के रोज़गार प्रकोष्ठ को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. कोमल, प्रो. प्रीति शर्मा, प्रो. मोनिका सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रही।

Also Read : Tata IPL Auction 2022 भारतीय दिग्गज शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने इतने करोड़ में खरीदा

Connect With Us : Twitter Facebook