Aaj Samaj (आज समाज),Media Quiz Organized In Arya College, पानीपत : शुक्रवार को आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा दूरदर्शन दिवस के अवसर पर मीडिया क्विज का आयोजन करवाया गया। क्विज में तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व जनसंचार विभाग के प्राध्यापकों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और डॉ. गुप्ता ने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक शिवांक रावल, केशव शर्मा, विवेक शर्मा व प्राध्यापिका गजल पांचल को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
- दूरदर्शन दिवस पर आयोजित किया गया मीडिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिताओं में अच्छी तैयारी करके पूरे जोश के साथ भाग लेना चाहिए
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की दूरदर्शन का पहला प्रसारण 15 सितंबर, 1959 को प्रयोगात्मक आधार पर आधे घंटे के लिए शैक्षिक और विकास कार्यक्रमों के रूप में शुरू किया गया। उस समय दूरदर्शन का प्रसारण सप्ताह में सिर्फ तीन दिन आधा-आधा घंटे होता था। उन्होंने अंत में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नई-नई जानकारी मिलती है, ऐसी प्रतियोगिताओं में अच्छी तैयारी करके पूरे जोश के साथ भाग लेना चाहिए।
चार टीमें बनाई गई हर टीम में कुल तीन प्रतिभागी थे
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि दूरदर्शन दिवस के अवसर पर जनसंचार विभाग की तीनों कक्षाओं के लिए मीडिया क्विज का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता सभी विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया। चार टीमें बनाई गई हर टीम में कुल तीन प्रतिभागी थे। मीडिया क्विज में चारों राउण्ड रखे गए। हर राउंड में मीडिया से संबंधित ही प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे गए। मीडिया क्विज में प्रेरणा, राजन मिश्रा व नेहा की टीम ने प्रथम स्थान, अंशदीप, तरुण सलूजा व राखी की टीम ने दूसरा स्थान, अंजलि, अमन व मनीष की टीम ने तीसरा स्थान वहीं दिव्यांशु, गुनीत सिंह व सचिन की टीम ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।