Media Coordinator Jagmohan Anand : कॉलोनियों को नियमित करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया जनता को तौहफाः जगमोहन आनंद

0
373
जगमोहन आनंद
जगमोहन आनंद

Aaj Samaj (आज समाज), Media Coordinator Jagmohan Anand , प्रवीण वालिया, करनाल, 7 अक्तूबर:
मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 14 जिलों की 303 कॉलोनियों को नियमित करके त्यौहारी सीजन में बड़ा तौहफा दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे जिले करनाल के लिए भी बड़े हर्ष की बात है क्योंकि यहां की भी 24 कॉलोनियां नियमित हुई है। उन्होंने कहा कि यही नहीं इन कॉलोनियों में आने वाले दिनों में करोड़ों रुपये बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए खर्च किए जाएंगे।

मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास का नारा लेकर कार्य कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में भाजपा के विधायक न भी हैं, वहां भी समान विकास करवाया जा रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सार्वजनिक मंच से घोषणा की थी कि प्रदेशभर में अभी और भी कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा। उन्होंने अपना वायदा निभाते हुए कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की, जिसमें करनाल की भी 24 कॉलोनियां शामिल हैं। इन कॉलोनियों में नगर पालिका नीलोखेड़ी की 4, घरौंडा की 9, इंद्री की 2, असंध की 6 और निसिंग नगर पालिका क्षेत्र की तीन कॉलोनियां शामिल हैं।

मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन लोगों की पीड़ा को समझा है, जिनकी कॉलोनियां नगर पालिका, नगर निगम आदि के क्षेत्र से बाहर बनी हुई थी और वहां बुनियादी सुविधाएं नहीं थी। ऐसी कॉलोनियों को नियमित करके उन लोगों को बुनियादी सुविधाओं का तौहफा दिया है। मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोटि-कोटि धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसी तरह जन कल्याण के कार्यों की झड़ी लगाते रहेंगे।

यह भी पढ़े  : Aam Aadmi Party : खट्टर सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है: बलविंदर सिंह

यह भी पढ़े  : ISKCON Prachar Samiti : मनुष्य को शास्त्रों के अनुसार भक्ति मार्ग पर चलना चाहिए : साक्षी गोपाल दास

Connect With Us: Twitter Facebook