Media and Social Media : मीडिया को जाता है देश की तरक्की का श्रेय : डा संजय शर्मा

0
190
डा संजय शर्मा
डा संजय शर्मा

Aaj Samaj (आज समाज), Media and Social Media, प्रवीण वालिया, करनाल, 13अगस्त :

प्रीत पैराडाइज करनाल में हरियाणा फोटो फेयर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा संजय शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर्स को आजकल के डिजिटल युग मे कई प्रकार की चुनौतियों का सामाना करना पडता है और इस प्रकार के आयोजनों से फोटोग्राफी के क्षेत्र में काम कर लोगों को फोटोग्राफी से सम्बंधित अपनी कई समस्याओं के समाधान मे आसानी होती है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा संजय शर्मा ने किया हरियाणा फोटोफेयर का उद्घाटन

उन्होंने मीडिया के बारे मे अपने सम्बोधन मे कहा कि देश की तरक्की का श्रेय मीडिया को जाता है जो की आईना बनकर समस्याओं को दिखाने का काम करता है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं जिसको अमृत काल के रूप में मनाया जा रहा है और देश ने इन वर्षों में काफी तरक्की की है । मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूती से आगे बढ रही है और विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है। इस मौके पर मौके पर उन्होंने देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन भी किया। फोटोग्राफर वैलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया दिल्ली के सहयोग से करनाल में आयोजित स्टेट फोटो फेयर अपनी तरह का अनूठा फोटोग्राफी का आयोजन है जहां प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के दूसरे शहरों से भी नामी कम्पनियां इसमें भाग ले रही है।

इस फोटो फेयर की खास बात यह रही कि पहली बार फोटोग्राफी के क्षेत्र में मेक इन इंडिया की धमक दिखाई दी। यहां ऐसे अनेक आंत्रप्रेन्योर शामिल हुए जिन्होंने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए शुध्द स्वदेशी उत्पाद पेश किए। भारत के इनोवेशन की ताकत दिखाते हुए फेयर में फोटो फ्रेमिंग से लेकर कैमरा, लेंस, प्रिंटर, इंक, फोटो पेपर ,एलईडी लाइट, एलइडी स्क्रीन सहित ऐसे अनेक उत्पाद प्रदर्शित किये जो पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। यहां आयोजित राज्यस्तरीय फोटो फेयर में कई उत्पाद दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे इनमें फोटो वाली राखी भी काफी चर्चित रही।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक प्रवेश कम्बोज,प्रवेश मेहंदीरत्ता, विनोद पुजारा, मनोज रहेजा, कमल सैनी संगोही,राज कुमार राणा, गुरचरण सिंह, दर्शन आहुजा, सुखविंदर बटाला,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : School education minister kanwarpal : जगाधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

यह भी पढ़ें : Vicepresidente Maestro Satbir Goyat : महंगे बिजली बिलों से परेशान लोगों ने जलाए बिजली बिल : सतबीर गोयत

Connect With Us: Twitter Facebook