- मेदांता अस्पताल के निदेशक एवं पदमश्री डॉ.प्रवीण चंद्रा ने किया जागरूक, आइबीएम अस्पताल में किया चेकअप
Aaj Samaj (आज समाज),Medanta Hospital,पानीपत : मेदांता अस्पताल के निदेशक एवं पदमश्री डॉ.प्रवीण चंद्रा ने कहा कि हमें सबसे ज्यादा ध्यान अपने हार्ट का रखना है। दरअसल, हार्ट ही हमारा इंजन है। अगर इसमें कुछ गड़बड़ हुई तो समझिए जीवन ही खतरे में है। छोटे-छोटे लक्षण देखकर हम उन्हें दरकिनार कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। बदलती जीवनशैली में हार्ट को लेकर जागरूक रहें। डॉ.प्रवीण चंद्रा यहां आइबीएम अस्पताल में प्रेस वार्ता कर रहे थे। समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनका सम्मान किया।
डॉ.प्रवीण चंद्रा ने आइबीएम अस्पताल में विशेष ओपीडी में मरीजों का चेकअप किया। पानीपत एवं आसपास के जिलों से करीब डेढ़ सौ लोग उनसे चेकअप कराने पहुंचे। इससे पहले डॉ.प्रवीण चंद्रा के पास चेकअप के लिए उन्हें गुरुग्राम जाना पड़ता था। लेकिन अब महीने की प्रत्येक 25 तारीख को डॉ.प्रवीण चंद्रा पानीपत के आइबीएम अस्पताल में हार्ट रोगों की जांच करेंगे। इलाज करेंगे। अपनी टीम के साथ पूरे महीने जुड़े भी रहेंगे। डॉ.प्रवीण चंद्रा ने कहा कि आजकल देखा गया है कि युवा भी हार्ट रोग से पीडि़त हैं। सीढ़ी चढते हुए थक जाते हैं। दौड़ नहीं पाते। दरअसल, उनका खानपान इस तरह का हो गया है कि शरीर की तरफ ध्यान ही नहीं देते। हमारी नसें ब्लॉक होने लगती है। कम उम्र में ही स्टंट डालने की नौबत आ जाती है। सर्जरी करानी पड़ती है।
बतौर चिकित्सक वह कह सकते हैं कि अगर शुरू से ही सावधानी बरतेंगे तो लंबा जीवन जिया जा सकता है। भारत में अब इलाज कराना आसान हो गया है। पहले कहा जाता था कि यूरोप या यूएसए में ही हार्ट का इलाज होगा। अब यह धारणा बदल रही है। मेदांता अस्पताल की हार्ट टीम की गाइडेंस में पानीपत के आइबीएम अस्पताल में आधुनिक इलाज आधुनिक मशीनों पर संभव है। आइबीएम अस्पताल के चेयनमैन डॉ.गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि पानीपत का आइबीएम अस्पताल ऐसी इकलौती जगह है, जहां पर मेदांता अस्पताल की मेंटोरशिप में हार्ट का इलाज होगा। गुरुग्राम, चंडीगढ़ या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सब बेहद कम खर्च पर संभव है। डॉ.प्रवीण चंद्रा की टीम हमेशा यहां उपलब्ध है। उनका लक्ष्य है कि हार्ट की किसी भी बीमारी के लिए पानीपत वासियों को बाहर न जाना पड़े। समय रहते इलाज हो सके।
समाजसेवी संस्थाओं ने किया सम्मानित
पानीपत की समाजसेवी संस्थाओं ने डॉ.प्रवीण चंद्रा का सम्मान किया। इस अवसर पर सुरेश तायल, इंदु कुकरेजा, विभु पालीवाल अनिल गर्ग, जोगिंदर नंदल, सतीश गर्ग, कृष्ण जैन, रोहताश स्वामी, हरीश अरोड़ा, डॉ. संतोष, डॉ. मनसा, डॉ.अंकित, डॉ.योगेन्द्र डॉ.पीयूष मौजूद रहे।